सद्दाम खान, सिद्धार्थनगर। वक्फ बोर्ड जेपीसी के अध्यक्ष डुमरियागंज सांसद जगदम्बिका पाल से न्यूज़ 1 इंडिया के संवाददाता ने वक्फ बिल सहित अन्य मुद्दों पर खास बातचीत की। इस बातचीत में सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि वक्फ बिल शीतकालीन सत्र में प्रस्तुत होना था लेकिन 6 राज्य ऐसे हैं जहां के वक्फ बोर्ड राज्य सरकार की कई जमीनों पर अपना दावा पेश कर रहे है। उन्होंने कहा कि उन राज्यों का दौरा कर उन्हें वक्फ बोर्ड के साथ बैठक करनी है। जिसकी वजह से और समय की आवश्यकता थी लिहाजा उन्हें और समय दिया गया है। अब वह बिल सत्र के आखिर में पेश होगा।
बांग्लादेश में हिंदुओं के उत्पीड़न पर विपक्ष चुप – पाल
जगदम्बिका पाल ने विपक्ष द्वारा बांग्लादेश में हो रहे हिंदू उत्पीड़न की घटनाओं पर मोदी सरकार के हस्तक्षेप की मांग को लेकर कहा कि अभी तक भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर कहीं से भी इस उत्पीड़न के खिलाफ आवाज नहीं उठ रही थी। उन्होंने कहा कि लगातार सिद्धार्थनगर जिले सहित पूरे प्रदेश और देश में आक्रोश रैली का आयोजन कर आवाज़ उठाई जा रही है। सांसद ने कहा कि जल्द ही विदेश सचिव बांग्लादेश का दौरा करने जा रहे हैं ।
संभल पर तुष्टिकरण की सियासत कर रहा विपक्ष – पाल
संभल की घटना पर राहुल गांधी और अखिलेश के लगातार सवाल उठाने जाने को लेकर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी सांसद हैं, उन्हें अगर संभल को लेकर आवाज उठानी है तो संसद से बड़ा प्लेटफार्म क्या होगा। लेकिन वह संसद में आवाज ना उठाकर संभल जाकर तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं।हाल के चुनाव में भाजपा की जीत को लेकर ईवीएम पर सवाल उठाए जाने को लेकर जगदंबिका पाल ने कहा कि जब भी विपक्ष हारती है तो वह ईवीएम पर सवाल उठाती है आखिर उत्तर प्रदेश में सपा को इतनी सीटे कैसे मिली अगर ईवीएम में खराबी थी। उन्होंने कहा कि इस तरह के सवाल उठाकर अखिलेश यादव जनता के द्वारा दिए गए जनादेश का अपमान करते है।