यूपी के सिद्धार्थनगर स्थित माधव प्रसाद त्रिपाठी चिकिस्ता महाविद्यालय के डॉक्टर पर क्लेरिकल स्टाफ ने शोषण का आरोप है। क्लेरिकल स्टाफ ने शोषण का दावा करते हुए कहा है कि डॉक्टर अजमल आए दिन जबरन दस्तावेजों की फोटो लेते है।
इसके साथ ही कर्मचारियों खासकर महिला कर्मचारियों से बदसलूकी करते हैं और फोटो भी खींचते है। डॉक्टर का नाम मोहम्मद अजमल बताया जा रहा है।
वहीं डॉक्टर की कार्यशैली से नाराज़ स्टाफ डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग कर रहा है। जिसके चलते वह मेडिकल कॉलेज के गेट पर धरने पर बैठ गए ।
स्टाफ ने बताया कि आज भी उन्होंने अटेंडेंस रजिस्टर सहित अन्य दस्तावेजों की फोटो खींची तो वहां मौजूद स्टाफ ने उन्हें मना किया। स्टाफ का कहना है कि डॉक्टर अजमल ने वहां मौजूद स्टाफ को गालियां देते हुए अपशब्द कहे। फिलहाल डॉक्टर अजमल की के इस व्यवहार से नाराज क्लेरिकल स्टाफ धरने पर बैठ गया और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहा है।
वहीं इस मामले में मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल सलिल श्रीवास्तव ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर अजमल के खिलाफ इस तरह की शिकायतें काफी दिनों से मिल रही थी। आज की घटना की उन्हें जैसे ही जानकारी हुई तो उन्होंने डॉक्टर अजमल से बात की ।
डॉक्टर अजमल इस तरह की किसी भी बात से इन इंकार कर रहे हैं। प्रधानाचार्य ने बताया कि स्टाफ आरोपों को देखते हुए एक जांच कमेटी का गठन किया गया है रिपोर्ट आने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।