सद्दाम खान, सिद्धार्थनगर। यदि नियम,नीयत और नियति को मन में रखकर कार्य किया जाए तो असंभव कार्य भी संभव हो जाता है। प्रदेश के आठ सबसे कम विकसित जिलों में शामिल सिद्धार्थनगर जिले की बेटी अनुपमा ने देश के प्रतिष्ठित संस्थान एमएनएनआईटी, प्रयागराज के 21वें दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि डा.आनंद देश पांडेय फाउंडर, चेयरमैन और एमडी पैरसिस्टेंट सिस्टम पुणे के द्वारा एम टेक के लिए दो स्वर्ण पदक से सम्मानित होकर जिले का नाम रोशन किया है। जब बेटियां आदर्श स्थापित करती हैं तो जिले के आला अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों तथा समाज के लोगों के लिए गौरव का विषय होता है।
शिक्षक की पुत्री ने बढ़ाया जनपद का मान
शहर के सिंहेश्वरी इंटर कॉलेज के गणित प्रवक्ता रणजीत चौधरी की बेटी अनुपमा ने बीटेक के साथ-साथ एम टेक में भी स्वर्ण पदक प्राप्त कर माता-पिता के साथ जिले का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि पर शिक्षक विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी, जिविनि सोमारू प्रधान, प्रबंधक संजय सिंह, जिला रोजगार अधिकारी मिथिलेश मिश्र , दीपक मिश्र, डिप्टी जीएम रेलवे गोरखपुर सूर्यमन प्रसाद यादव, पीईएस दयाशंकर यादव ने बिटिया को आशीर्वाद देते हुए उसके उज्जवल भविष्य का कामना किया है।