Siddharthnagar News : ग्राम प्रधानों को मिला उनकी मेहनत का इनाम तो खिल गये चेहरे, सिद्धार्थनगर में हुआ ये बड़ा काम

जिले के टीबी मुक्त हो चुके 206 ग्राम पंचायतो के ग्राम प्रधानों को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। प्रधानों को सम्मानित करने का यह कार्यक्रम राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत किया गया ।

सिद्धार्थनगर। जिले के टीबी मुक्त हो चुके 206 ग्राम पंचायतो के ग्राम प्रधानों को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। प्रधानों को सम्मानित करने का यह कार्यक्रम राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत किया गया । इस मौके पर जिलाधिकारी राजा गणपति आर, मुख्य विकास अधिकारी जयेंद्र कुमार के साथ स्वास्थ्य विभाग के जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद रहे ।

2020 से शुरू है देश को टीबी मुक्त करने का अभियान

आपको बताते चलें कि पूरे देश से टीबी जैसी गंभीर बीमारी को खत्म करने का अभियान 2020 से चल रहा है जिसके तहत टीबी रोगियों को चिन्हित कर उनके समुचित इलाज के साथ-साथ उन्हें कुछ आर्थिक सहायता भी दी जाती है । अगर हम बात करें सिद्धार्थनगर की तो सिद्धार्थनगर जिले में मौजूदा समय में करीब 4500 टीबी रोगी चिन्हित है। आज के आंकड़ों के अनुसार सिद्धार्थनगर जिले के 1130 ग्राम पंचायतो में से 206 ग्राम पंचायत टीबी मुक्त हो चुके है।

कम समय में मिली जनपद को बड़ी सफलता

टीबी मुक्त गांव के ग्राम प्रधानों को सम्मानित करने आए जिलाधिकारी राजा गणपति आर ने कहा कि सिद्धार्थनगर जिले में चिकित्सा विभाग की मेहनत की वजह से राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत अच्छे कार्य हुए हैं। सिद्धार्थनगर जिले में अब तक 206 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त कराया गया है और इस कार्यक्रम में ग्राम प्रधानों की सक्रिय भूमिका की वजह से यह गांव टीबी मुक्त हो पाए। उनकी इस मेहनत और सक्रिय भूमिका को देखते हुए टीबी मुक्त हुए सभी 206 ग्राम पंचायतो के ग्राम प्रधानों को आज सम्मानित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आगे भी यह कार्यक्रम चलता रहेगा और आगे 100 दिन के कार्यक्रमों की रूपरेखा भी तैयार की गई है। जिसके तहत 400 गांव को टीवी मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है। डीएम ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि समय से पहले ही वह इस लक्ष्य की प्राप्ति कर लेंगे।

Exit mobile version