Siddharthnagar fire: सिद्धार्थनगर के बांसी इलाके में शनिवार की सुबह एक रेस्टोरेंट में आग लग गई, जिससे एक गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया और आग तेजी से फैल गई। घटना में बांसी कोतवाल राम कृपाल शुक्ला समेत छह पुलिसकर्मी गंभीर रूप से झुलस गए। सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। यह हादसा नंदलाल ज्वैलर्स की बिल्डिंग के बेसमेंट स्थित ‘चीफेस्ट कैफे’ नामक रेस्टोरेंट में हुआ। रेस्टोरेंट का उद्घाटन केवल सात दिन पहले हुआ था। आग लगने के बाद पुलिसकर्मी आग बुझाने में जुटे थे, तभी सिलेंडर फटने से हादसा और बढ़ गया।
सिलेंडर में गैस लीकेज से लगी आग
शनिवार की सुबह लगभग 6 बजे नंदलाल ज्वैलर्स की बिल्डिंग के बेसमेंट में स्थित ‘चीफेस्ट कैफे’ रेस्टोरेंट में गैस लीकेज से सिलेंडर में आग लग गई। रेस्टोरेंट के कर्मचारी आग बुझाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन आग तेजी से फैल गई और पूरी दुकान में आग लग गई। सूचना मिलने पर बांसी कोतवाल राम कृपाल शुक्ला अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और दमकल विभाग को सूचना दी। पुलिसकर्मी खुद भी आग बुझाने में जुट गए थे, लेकिन इस दौरान सिलेंडर फट गया और धमाके की वजह से आग और अधिक भड़क गई।
कोतवाल और पुलिसकर्मी गंभीर रूप से झुलसे
सिलेंडर फटने से घटनास्थल पर एक बड़ा धमाका हुआ, जिससे Siddharthnagar कोतवाल राम कृपाल शुक्ला और अन्य पांच पुलिसकर्मी गंभीर रूप से झुलस गए। घायलों में फायर सर्विस के कर्मी रविन्द्र कुमार यादव, सत्यवीर यादव, संतोष कुमार चौरसिया और तेज बहादुर यादव शामिल हैं। बांसी कोतवाली के उप निरीक्षक विजय प्रकाश दीक्षित भी झुलसे हैं। सभी को तुरंत मेडिकल कॉलेज सिद्धार्थनगर भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। कोतवाल की स्थिति स्थिर बताई जा रही है, जबकि अन्य पुलिसकर्मियों की हालत गंभीर है।
असपास के भवनों में भी नुकसान
गैस सिलेंडर के विस्फोट के कारण आसपास के भवनों में भी नुकसान हुआ है। रेस्टोरेंट के ऊपर स्थित Siddharthnagar एचडीएफसी बैंक की दीवार में दरारें आ गई हैं, साथ ही नंदलाल ज्वैलर्स और जिम सेंटर की दीवारों में भी फटी हैं। हालांकि, इन संस्थानों में किसी प्रकार का कोई बड़ा सामान का नुकसान नहीं हुआ है। पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह ने बताया कि इस घटना की जांच की जा रही है और आग लगने की वजह का पता लगाया जाएगा।