सिद्धार्थनगर। जिले के डुमरियागंज सांसद और वक्फ बोर्ड पर बनी जेपीसी के चेयरमैन जगदंबिका पाल ने भाजपा के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के साथ द साबरमती रिपोर्ट मूवी देखी। भाजपा आला कमान (Siddharthnagar News) के निर्देश पर भाजपा के जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं को यह मूवी देखने और दूसरे के दिखाने के निर्देश दिए गए हैं। इसी कड़ी में सांसद जगदम्बिका पाल ने अपने सैकड़ो समर्थकों, कार्यकर्ताओं को लेकर जनपद मुख्यालय स्थित ज्योति सिनेमा हॉल पर पहुंचे। मूवी देखने के लिए उनके साथ आये भाजपा कार्यकर्ता काफी उत्साहित दिखे।
गोधरा कांड का असली सच बताती है फिल्म
द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने के बाद सांसद जगदम्बिका पाल (Siddharthnagar News) ने कहा कि गोधरा रेलवे स्टेशन पर 2002 में राम भक्तों को लेकर जा रही साबरमती एक्सप्रेस के दो डिब्बे जला दिए गए थे। उस वक्त की कांग्रेस की केंद्र सरकार ने इसे हादसा बताया था । जबकि यह हादसा नहीं था बल्कि राम भक्तों को पूर्व नियोजित साजिश के तहत जलाया गया था। जिसकी पुष्टि इस फिल्म से भी होती है। सांसद ने कहा कि यह फिल्म देखने के बाद यह पता चलता है कि अपनी राजनीतिक इच्छाओं को पूरा करने के लिए लोग किस हद तक गिर सकते हैं।