Siddharthnagar News: मॉडलिंग में कैरियर बनाने के चाहत में महिला ने अपने पति से तलाक लिया। लेकिन अपेक्षित कामयाबी न मिलने पर डिप्रेशन से शिकार महिला ने अपने तलाकशुदा पति के घर आकर आत्महत्या कर ली। मामला सिद्धार्थनगर जिले के जिला मुख्यालय के इंदिरा नगर मोहल्ले का है। रायबरेली जिले के मिलएरिया थाना क्षेत्र के अम्बेडकरनगर गांव निवासी सिद्धार्थनगर जिले में जिले के नगर पंचायत इटवा में ईओ के पद पर तैनात संदीप कुमार जिला मुख्यालय के इंद्रानगर मोहल्ले में किराए के मकान में रहते है। आज जब शाम 5 बजे वह अपने घर वापस आए तो कमरे का नजारा देखकर उनके पैरों तले जमीन निकल गई। उनकी तलाकशुदा पत्नी 28 वर्षीय अंशी सोनी उनके बेडरूम में पंखे से लटकी हुई थी। उनके उसके बचाने के लिए कोई भी प्रयास करने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी।
शादीशुदा ज़िन्दगी पर भारी पड़े सपने
प्यार शादी और आत्महत्या के इस ट्रेंगल के बारे में मृतका के पति संदीप कुमार कहते हैं कि उनकी शादी जून 2017 में अंशु वर्मा के साथ हुई थी उनका लव मैरिज था अंशी सोनी को मॉडलिंग का पैशन था और शादी के बाद शादीशुदा होना उसकी कैरिएर में बाधा बन रहा था। मॉडलिंग की दुनिया में नई ऊंचाइयों की छूने की चाहत में उसने दिसंबर 2022 में उनसे तलाक ले लिया और दिल्ली में मॉडलिंग करने लगी। संदीप कुमार कहते हैं कि अंशी को मॉडलिंग में अपेक्षित कामयाबी नहीं मिली। जिसके सपने उसने देखे थे। जिसकी वजह से वह डिप्रेशन में रहने लगी और उसके घर और दोस्तों ने भी उसे छोड़ दिया। इधर कुछ महीनों से उसने उनको सम्पर्क किया और उसकी मानसिक हालत और खराब स्थिति को देखते हुए उन्होंने उसे यहां सिद्धार्थनगर आने के ऑफर को स्वीकार कर लिया। पिछले करीब 2 महीने से वह तलाकशुदा होते हुए भी उनके साथ रह रही थी। आज जब शाम 5 बजे वह घर वापस आए तो उन्होंने उसका शव पंखे से लटकते देखा जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। उन्होंने कहा कि एक सुसाइड नोट भी अंशी ने लिख छोड़ा था जो अब पुलिस के कब्जे में है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा का जन्मदिन आज, इस फिल्म से की करियर की शुरुआत
जिन्दगी खत्म, कानूनी कार्यवाही शुरु
वहीं इस मामले में क्षेत्राधिकार सदर अरूणकांत सिंह ने बताया कि ईओ संदीप कुमार ने उनके एक्स वाइफ की आत्महत्या की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पर तत्काल सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कर शव को कब्जे में ले लिया। उन्होंने कहा कि पुलिस के आने से पहले संदीप कुमार ने अपने ड्राइवर के साथ मिलकर शव को पंखे से उतार कर बेड पर लेटा दिया था। सीओ अरुणकांत ने बताया कि फॉरेंसिक टीम ने भी मौके का मुआयना कर साक्ष्य जुटाए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या ही का मामला लग रहा है।