Sitapur में फिर बाघ का हमला: मां के साथ शौच गई युवती को घसीट ले गया, तलाश जारी

सीतापुर जिले में गुरुवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। मां के साथ शौच गई 18 वर्षीय युवती को बाघ खेत से घसीटकर ले गया। पुलिस और वन विभाग की टीम युवती और बाघ की तलाश में जुटी है।

Sitapur

Sitapur tiger attack: सीतापुर जिले में बाघ का खौफ एक बार फिर सामने आया है। मछरेहटा थाना क्षेत्र के राठौरपुर गांव में गुरुवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब खेत में शौच के लिए गई 18 वर्षीय युवती पर बाघ ने हमला कर दिया। मां और बहन के साथ गई लड़की को बाघ गन्ने के खेत की ओर घसीट ले गया। परिजन और ग्रामीणों के शोर मचाने पर भी बाघ युवती को लेकर जंगल की ओर निकल गया। सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तलाश अभियान शुरू कर दिया। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है।

खेत में शौच गई युवती पर हमला

मछरेहटा थाना क्षेत्र के राठौरपुर निवासी प्रेमा अपनी दोनों बेटियों दामिनी और कामिनी के साथ सुबह शौच के लिए खेतों की ओर गई थी। बड़ी बेटी कामिनी (18) कुछ दूरी पर थी। तभी अचानक उसने मां को आवाज दी कि खेत में बाघ आ गया है। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, बाघ ने कामिनी पर हमला कर दिया। मां और छोटी बहन दहशत में चीखने-चिल्लाने लगीं, लेकिन बाघ लड़की को गन्ने के खेत की ओर घसीट ले गया। शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और खोजबीन शुरू की, लेकिन युवती का कुछ पता नहीं चल सका।

Sitapur पुलिस और वन विभाग जुटे

घटना की सूचना मिलते ही Sitapur पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और तलाश अभियान शुरू कर दिया। आसपास के खेतों और जंगलों में बाघ व युवती की खोजबीन की जा रही है। ग्रामीणों को सतर्क रहने और अकेले खेतों में न जाने की सलाह दी गई है। मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद हैं और माहौल तनावपूर्ण है।

Sitapur जिले में बाघ की बढ़ती दहशत

गौरतलब है कि बीते 22 अगस्त को महोली क्षेत्र के नरनी गांव में बाघ के हमले में एक युवक की मौत हो गई थी। इसके बाद से ही जिले में बाघ की दहशत बनी हुई है। दुधवा और पीलीभीत टाइगर रिजर्व की टीमें बाघ की लोकेशन ट्रैक करने के लिए जुटी हुई हैं। कई बार ड्रोन कैमरे से उसकी मौजूदगी दर्ज की गई, लेकिन अभी तक पकड़ नहीं हो सका है। पिछले एक महीने में हुई यह दूसरी घटना लोगों में खौफ बढ़ा रही है।

Disha Patani के घर फायरिंग करने वाले शूटर ढेर, 15 मिनट की मुठभेड़ में 4 पुलिसवाले घायल

Exit mobile version