Kasganj Police News: कासगंज-शायद कासगंज पुलिस को चर्चा मे रहने का शौक पड चुका है।क्यो कि कभी यह कार्यवाही से पहले ही गैंगेस्टर चार्ट के थाने से बाहर पहुंच जाने सहित अलग अलग प्रकरणो में चर्चाओं में बनी रहती है।अब जनपद के सोरों पुलिस का एक और गजब कारनामा चर्चाओ में है।यहां पुलिस पीडित द्वारा पोर्टल पर की गई शिकायत का निस्तारण कर मृतक को ही गवाह बना दिया गया।अब इस मामले में पीड़ित ने एसपी को शिकायत कर मामले मेविवेचक के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है।
यह है पूरा मामला
प्रकरण के अनुसार नगला सूखा निवासी वीरी सिंह पुत्र गोविंद राम का अपने सगे भाई से विवाद था।वीरीसिंह द्वारा मामले की शिकायत 16 फरवरी 2025 को मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर की।जांच सोरों कोतवाली पुलिस के पास पहुंची।जिसके उपरांत मामले के निस्तारण को जांच गोरहा चौकी इंचार्ज चंचल सिंह को सौपी थी।
मामले मे पीड़ित ने एसपी को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है,कि चौकी इंचार्ज चंचल सिंह ने आरोपी पक्ष से सांठगांठ कर ली गई और शिकायत का निस्तारण कर दिया।मौके पर जा जांच पड़ताल तक करना उचित नहीं समझा।पीड़ित चौकी पहुंचा तो फोटो खींचकर भगा दिया।
मृतक को बना दिया गवाह
मामले मे दिलचस्प बात यह है कि जांच मे मृतक सुमेर सिंह निवासी सूखा नगला को गवाह भी बना दिया।जिसकी मृत्यु 21 दिसंबर 2024 को ही हो चुकी है।वही दूसरा गवाह इंद्रपाल को बना दिया। जिसे इस संबंध में कोई जानकारी तक नहीं है।
जिससे जनसुनवाई पोर्टल की गुणवक्ता पर प्रश्न चिह्न उठ रहे है।प्रकरण मे आरोपो से गहन सवाल उठ रहे है कि पुलिस दफ्तर में बैठकर ही समाधान कर रही है।जिस कारण पीड़ितो को शासन की मंशा के अनुरूप न्याय नहीं मिल पा रहा है।
क्यों बोली Kasganj Police अधीक्षक
Kasganj Police एसपी अंकिता शर्मा ने बताया, ” सूखा नगला के एक व्यक्ति ने पोर्टल पर की गई शिकायत को फर्जी तरीके से निस्तारण करने का आरोप लगाया है। इस मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।
मेरठ हत्याकांड जैसा औरया में मर्डर, शादी के 15वें दिन पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या