Bulandshahr suicide: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में शनिवार को दो सनसनीखेज घटनाओं ने पूरे इलाके को दहला दिया। पहली घटना खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र की है, जहां समाजवादी पार्टी की अंबेडकर वाहिनी के प्रदेश सचिव 29 वर्षीय सोहित ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले उसने एक वीडियो बनाकर अपनी पत्नी और ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए, साथ ही पत्नी के बुआ के बेटे से संबंध होने का खुलासा किया। दूसरी घटना छतारी थाना क्षेत्र की है, जहां दानपुर-पहासू मार्ग पर एक युवक का शव सड़क किनारे लहूलुहान हालत में मिला। उसकी गला रेतकर हत्या की गई थी। पुलिस ने दोनों मामलों की जांच शुरू कर दी है और फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं।
सपा नेता ने किया सुसाइड, पत्नी और ससुराल वालों पर गंभीर आरोप
खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के नेहरुपुर गांव निवासी सोहित, समाजवादी पार्टी की अंबेडकर वाहिनी का प्रदेश सचिव था। चार साल पहले उसने हजरतपुर की एक युवती से लव मैरिज की थी। परिवार वालों का कहना है कि शादी के बाद से ही सोहित तनाव में था। आत्महत्या से पहले बनाए गए वीडियो में उसने पत्नी और ससुराल पक्ष पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया। साथ ही उसने कहा कि उसकी पत्नी का बुआ के बेटे के साथ विवाहेतर संबंध है। यह आरोप लगाते हुए उसने फांसी लगा ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फॉरेंसिक टीम ने मौके से मोबाइल और अन्य साक्ष्य जुटाए हैं।
गला रेतकर युवक की हत्या, सड़क किनारे मिला शव
इसी दिन Bulandshahr के छतारी थाना क्षेत्र में दानपुर-पहासू मार्ग पर एक युवक का शव सड़क किनारे मिलने से सनसनी फैल गई। सुबह ग्रामीणों ने सड़क किनारे खून से लथपथ शव देखा और पुलिस को सूचना दी। मौके पर सीओ डिबाई शोभित कुमार, छतारी थाना प्रभारी संदीप कुमार और पहासू थाना प्रभारी अशोक कुमार पहुंचे। पुलिस ने जांच में पाया कि युवक की गला रेतकर हत्या की गई है। मौके से चाकू बरामद हुआ है, लेकिन मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस का कहना है कि घटना का खुलासा जल्द किया जाएगा।
जिले में बढ़ी दहशत, पुलिस जांच में जुटी
दोनों घटनाओं के सामने आने के बाद जिले में दहशत का माहौल है। जहां एक ओर सपा नेता की आत्महत्या ने राजनीतिक हलकों को झकझोर दिया है, वहीं दूसरी ओर युवक की हत्या ने कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस दोनों मामलों की गहन जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।