SP MP Afzal Ansari: गाजीपुर से समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद अफजाल अंसारी ने मुख्तार अंसारी की मौत के मामले में मजिस्ट्रेटियल जांच रिपोर्ट पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अफजाल ने इसे “सरकार प्रायोजित हत्या” करार देते हुए कहा कि यह घटना पूरी तरह से योजनाबद्ध थी। उनका कहना है कि सरकार ने इस हत्या को अंजाम दिया ताकि एक बड़े माफिया को बचाया जा सके, जो सरकार की गोद में पल रहा है।
‘गवाही के बाद बच नहीं पाता माफिया’
Afzal Ansari ने गाजीपुर के ऊसरी चट्टी काण्ड की ओर इशारा करते हुए कहा कि मुख्तार की गवाही के बाद वह माफिया बच नहीं पाता। उन्होंने दावा किया कि यह घटना सिर्फ इसलिए घटाई गई ताकि माफिया को बचाया जा सके और राजनीतिक लाभ लिया जा सके। अफजाल ने कहा, “इस घटना को प्रायोजित करके एक राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश की गई है।”
सुप्रीम कोर्ट में मामला जारी
सपा सांसद Afzal Ansari ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि आज भी यह मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है। उन्होंने यह भी बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया था। सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया था कि कोई अनहोनी घटना नहीं होनी चाहिए, फिर भी घटना घट गई।
कांग्रेस का वादा, पंजाब-हरियाणा SYL विवाद सुलझाना, क्या इसबार काम करेगा ये कारनामा?
मजिस्ट्रेटियल जांच पर शक
Afzal Ansari ने मजिस्ट्रेटियल जांच की प्रक्रिया पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “हर कस्टोडियन मौत के बाद मजिस्ट्रेटियल जांच होती है। यह कोई विशेष कृपा नहीं है, बल्कि यह जांच इसलिये होती है कि जो कुछ भी हुआ है, उस पर मिट्टी डाल दी जाए।” उन्होंने आरोप लगाया कि यह जांच महज एक औपचारिकता है और इसका मकसद सच्चाई को दबाना है।
सरकार पर कड़ी आलोचना
अफजाल अंसारी ने यूपी सरकार की नीयत पर भी सवाल उठाए। उनका कहना है कि सरकार इस घटना में शामिल बड़े माफिया को बचाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार राजनीतिक फायदे के लिए इस तरह की घटनाओं को बढ़ावा दे रही है।
बीजेपी का पलटवार
वहीं, अफजाल अंसारी के विवादित बयान पर बीजेपी नेता पीयूष राय ने पलटवार किया है। पूर्व विधायक स्व.कृष्णानंद राय के बेटे पीयूष राय ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुये कहा कि अफजाल का बयान समाज को विखंडित करने वाला है। पीयूष राय ने कहा कि सनातन धर्म का संस्कार नही है कि किसी धर्म पर गलत टिप्पणी करें। उन्होंने कहा कि अगर हम बोलने पर आ जायेंगे तो इनको मिर्ची लग जायेगी। पीयूष राय ने कहाकि इनके कुरान मे हलाला को लेकर क्या लिखा है। पीयूष राय ने कहा कि सनातनी हिंदुओ को विवश न समझा जाये। हिंदुओं के एक हाथ मे वेद शास्त्र है, तो दूसरे हाथ मे शस्त्र भी है।