UP Politics: लोकसभा में बरसी सपा सांसद डिंपल यादव , कहा- भाजपा सरकार अंहकारी

सपा सांसद डिंपल यादव ने लोकसभा में सरकार के खिलाफ लाए गए कांग्रेस सदस्य गौरव गोगोई के अविश्वास प्रस्ताव पर पर चर्चा करते हुए कहा की भाजपा सरकार ‘अहंकार’ में डूबी है।

Akhilesh Yadav

मणिपुर घटना में लगातार केंद्र सरकार को घेरा जा रहा हैं अब ऐसे में सपा सांसद डिपंल यादव का ऐसा मानना है कि जब महिलाओं के प्रति अपराध पर चर्चा हो तो विधानसभा में भी इसको लेकर बात की जाए साथ ही यूपी में हो रहे अपराधो को लेकर भी बात हो जिसके चलते जमकर डिंपल यादव ने भारतीय जनता पार्टी को घेरा हैं

भाजपा सरकार अंहकारी हैं- डिंपल

सपा सांसद डिंपल यादव ने लोकसभा में सरकार के खिलाफ लाए गए कांग्रेस सदस्य गौरव गोगोई के अविश्वास प्रस्ताव पर पर चर्चा करते हुए कहा की भाजपा सरकार ‘अहंकार’ में डूबी है और उत्तर पूर्व राज्य में हिंसा की घटनाओं के लिए भाजपा जिम्मेदार है उन्होंने कहा कि जब महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराध की बात होती है तो उत्तर प्रदेश की भी चर्चा होनी चाहिए।

यूपी में तीन घंटे महिला के साथ होता यौन उत्पीड़न

 उत्तर प्रदेश पर चर्चा करते हुए डिंपल ने लोकसभा में एनसीआरबी की रिपोर्ट के आधार यूपी में होने वाले अपराधो की चर्चा की साथी आंकड़ो को बताते हुए कहा कि मणिपुर की घटना मामूली नहीं। केंद्र सरकार का रवैया संवेदनाहीन है और वह ‘अहंकार में डूबी’ है। उन्होंने इसे राज्य प्रायोजित हिंसा होने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सदन में आना चाहिए और इस बारे में अपनी बात रखनी चाहिए।

केंद्र सरकार का रवैया संवेदनाहीन- डिंपल

मणिपुर का मुद्दा उठाते हुए डिंपल ने कहा कि ‘‘भाजपा बांटो, नफरत पैदा करो और राज करो की सियासत करती है।’’ मणिपुर की घटना अगर सरकार चाहती तो दो तीन के भीतर थम सकती थी ‘‘लेकिन सरकार की मंशा सही नहीं थी।’’ डिंपल यादव ने चीन के साथ सीमा पर गतिरोध की स्थिति पर भी सदन में चर्चा कराने की मांग की।

Exit mobile version