आगरा में सपा कार्यालय की बिजली गुल, चार दिन से अंधेरे में ‘नेता जी’!

उत्तर प्रदेश के आगरा में समाजवादी पार्टी के कार्यालय की बिजली पिछले चार दिनों से बंद है। टोरंट पावर कंपनी ने बिजली बिल का भुगतान न होने की वजह से कार्यालय की बिजली आपूर्ति रोक दी है। आइए जानते हैं कि पूरा मामला आखिर क्या है।

Agra News

Agra News : आगरा से एक अहम खबर सामने आई है, जहां समाजवादी पार्टी (सपा) के जिला कार्यालय की बिजली बीते चार दिनों से गुल है। टोरंट पावर ने बिजली बिल का भुगतान न होने पर कड़ा कदम उठाते हुए कार्यालय की बिजली सप्लाई रोक दी है। सपा का यह कार्यालय फतेहाबाद रोड पर स्थित है और सूत्रों के मुताबिक, इस पर करीब 4 लाख रुपये का बकाया बिल है।

दो बिजली कंपनियों का बकाया

सिर्फ टोरंट पावर ही नहीं, बल्कि दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड का भी सपा कार्यालय पर बकाया है। जानकारी के अनुसार, टोरंट पावर का 1.50 लाख रुपये और दक्षिणांचल का 2.50 लाख रुपये का बिजली बिल लंबित है। यह कनेक्शन सपा के जिला अध्यक्ष के नाम पर है।

पार्टी कार्यालय में सन्नाटा

बिजली कटने के बाद सपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं की आवाजाही लगभग थम गई है। बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि वे कई बार बिल भुगतान की याद दिलाने पार्टी कार्यालय पहुंचे, लेकिन किसी जिम्मेदार पदाधिकारी से संपर्क नहीं हो सका। मजबूरन उन्हें कनेक्शन काटना पड़ा।

यह भी पढ़ें : ओपल सुचाता ने थाईलैंड के लिए जीता मिस वर्ल्ड 2025 का…

बिल चुकाने पर ही लौटेगी रौशनी

टोरंट पावर के आगरा जोन के उपाध्यक्ष शैलेश देसाई ने स्पष्ट किया कि समय पर भुगतान न होने पर नियम के तहत कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा, “जैसे ही सपा कार्यालय द्वारा बकाया बिल चुका दिया जाएगा, बिजली सप्लाई दोबारा बहाल कर दी जाएगी।” यह मामला बताता है कि राजनीतिक दलों को भी आम नागरिकों की तरह समय पर बिल भुगतान करना होगा, वरना उन्हें भी सेवाओं से हाथ धोना पड़ सकता है।

Exit mobile version