अयोध्या। राम लला की प्राण प्रतिष्ठा खत्म होते ही राम मंदिर आम लोगो के लिए खोल दिया गया है। राम लला की मनमोहक छवि को देखने के लिए श्रद्धालुओं की दिन-प्रतिदिन आस्था बढ़ती ही जा रही है जहां देखो वहां राम लला के दर्शन के लिए श्रद्धालु आगे आ रहें हैं ।
राम भक्तो के लिए चलाई आस्था स्पेशल ट्रेन
आपको बता दें, राम भक्तों को लेकर एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है देश-विदेशों से काफी लोग राम लला के दर्शन के लिए आ रहें हैं । इसी राम भक्ति को देखकर रेलवे ने देश की पहली आस्था स्पेशल ट्रेन चलायी है, जो कल राजस्थान के जोधपुर से चली और आज सुबह अयोध्या पहुंची । जैसे ही रामनगरी अयोध्या में श्रद्धालुओं ने पैर रखे वैसे ही राम नाम के नारे लगने लगे और अयोध्या के लोगों ने ढोल नगाड़ो से श्रद्धालुओ का स्वागत किया । ट्रेन में यात्रियों के साथ बीएचपी और आरएसएस से जुड़े कार्यकर्ता भी अयोध्या पहुंचे हुए हैं। सरयु में स्नान करने के साथ राम नगरी का भ्रमन भी करेंगे ।
इस ट्रेन में 2500 श्रद्धालु राम लला के दर्शन के लिए आए। दूसरी ट्रेन दोपहर 2:30 पर अयोध्या स्टेशन पहुंची । 90 दिनों में देश के कई राज्यो से स्पेशल आस्था ट्रेन आएगी । जिसमें में 15 लाख श्रद्धालु रामनगरी अयोध्या आएंगे । श्रद्धालुओं के मन मे खुशी की लहर छायी हुई है ।