बलरामपुर एसपी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उत्पात करने वाले पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया है. कुछ दिनों पहले ही पुलिसकर्मी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए था, जिसमें वो गाड़ियों पर तोड़-फोड़ कर रहा था. अब पुलिसकर्मी पर बड़ी कार्रवाई हुई है.
बलरामपुर के देहात कोतवाली में थी तैनाती
पुलिसकर्मी बलरामपुर जिले के देहात कोतवाली में एक सिपाही के रूप में तैनात था. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें यह उत्पात मचा रहा था और गाड़ियों पर डंडे भाज रहा था. अब उसके ऊपर बड़ी कार्रवाई करते हुए एसपी केशव कुमार ने आरोपी सिपाही को निलंबित कर दिया है. मामले के बारे में जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि आरोपी सिपाही ने आटो रिक्शा में तोड़फोड़ और मोटरसाइकल को धक्का मारते हुए एक वीडियो में कैद हो गया.
आरोपी पुलिसकर्मी को किया सस्पेंड
बता दें कि वीडियो की जांच कराई गई तो मामला सही पाया गया. एसपी केशव कुमार ने साफ तौर पर कहा कि किसी भी पुलिसकर्मी को कोई भी संपत्ति नुकसान पहुंचाने और जनता के दुर्व्यवहार करने की इजाजत नहीं है. ऐसा अमानवीय कृत्य देखते हुए आरोपी पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया और विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं.
हरिहरगंज बाजार में जमकर मचाया उत्पात
गौरतलब है कि आरोपी पुलिसकर्मी उदित पटेल बलरामपुर जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र में तैनात है. बीते शुक्रवार को यहां के हरिहरगंज बाजार में इसने जमकर उत्पात मचाया था. आरोपी ने गरीबों के ऑटों रिक्शा में जमकर तोड़फोड़ की और सड़क किनारे मोटरसाइकल को गिरा दिया. इन सभी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. वीडियो के वायरल होते ही पुलिस अधिकारी हरकत में आ गए. पुलिस अधीक्षक ने पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया और साथ ही विभागीय जांच का आदेश भी दिया.