Bijnor News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में गुरुवार सुबह रेल की पटरी पर अज्ञात लोगों द्वारा छोटे पत्थर रख दिए गए, लेकिन ट्रेन सुरक्षित रूप से उनसे गुजर गई। राजकीय रेलवे पुलिस के थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि सहारनपुर से मुरादाबाद जा रही मेमू ट्रेन गढ़मलपुर क्रॉसिंग पर पहुंची तो पटरी पर पत्थर टूटने की आवाज आई, लेकिन ट्रेन बिना कोई दुर्घटना के आगे बढ़ गई। चालक ने मुर्शदपुर स्टेशन पहुंचकर घटना की जानकारी दी।
पुलिस ने की मामले की जांच
पुलिस की (Bijnor News) जांच में पता चला कि किसी ने जानबूझकर पटरी पर छोटे पत्थर रखे थे। पवन कुमार ने बताया कि रेलवे पुलिस इस बात की तहकीकात कर रही है कि क्या यह बच्चों की शरारत थी या साजिश के तहत पत्थर रखे गए थे।
हाल ही में उत्तर प्रदेश के कानपुर, जौनपुर और बागपत में भी ऐसी घटनाएं सामने आई हैं, जहां पटरी पर रसोई गैस सिलेंडर, खंबे और लठ्ठा रखे गए थे, जिनमें से कुछ मामलों में ट्रेन को पलटाने की साजिश का संदेह भी व्यक्त किया गया है।
Bahraich : 5 किलो अनाज की चोरी के आरोप में किशोरों को दी तालिबानी सजा
पिछले हफ्ते भी हुई थी ट्रेन पलटाने की कोशिश
इससे पहले, पिछले हफ्ते ललितपुर जिले में भी ट्रेन पलटाने की कोशिश करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया था। आरोपी ने पटरी पर सरिया रख दिया था, जो ट्रेन के पहिए में उलझ गया, लेकिन लोको पायलट की तत्परता से ट्रेन रोकी जा सकी, जिससे बड़ा हादसा टल गया। पुलिस ने शनिवार को उस आरोपी को गिरफ्तार किया, जिसने बताया कि वह सरिया चोरी करने जा रहा था, लेकिन ट्रेन आते देख हड़बड़ी में उसे वहीं छोड़कर भाग गया।