Sultanpur news: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के धनपतगंज थाने में रविवार को उस समय तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई जब भाजपा कार्यकर्ता प्रमोद मिश्रा की थाने में ही दरोगा व दो सिपाहियों ने पिटाई कर दी। आरोप है कि उपनिरीक्षक विजय गुप्ता ने पहले गाली गलौज की और फिर सिपाहियों के साथ मिलकर मारपीट की। घटना की सूचना फैलते ही बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता थाने पर जुट गए और कार्रवाई की मांग को लेकर थाने का घेराव कर लिया। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि भाजपा से जुड़े व्यक्ति के साथ पुलिस ने द्वेषभावना से कार्रवाई की है। थाना प्रभारी ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
भाजपा कार्यकर्ता से थाने में की गई मारपीट
धनपतगंज थाना क्षेत्र के अतरसुमा कला निवासी प्रमोद मिश्रा रविवार को किसी काम से थाना धनपतगंज पहुंचे थे। आरोप है कि वहां तैनात उपनिरीक्षक विजय गुप्ता ने उन्हें देखते ही अपशब्द कहना शुरू कर दिया। जब प्रमोद मिश्रा ने विरोध किया तो दरोगा ने दो सिपाहियों के साथ मिलकर उन्हें थाने के भीतर ही बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। प्रमोद को जमीन पर गिराकर बुरी तरह पीटा गया और जान से मारने की धमकी भी दी गई। मारपीट के बाद पुलिसकर्मी मौके से चले गए।
भाजपाइयों ने किया थाने का घेराव
घटना की जानकारी जब Sultanpur भाजपा कार्यकर्ताओं को मिली तो वे बड़ी संख्या में थाना पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया और आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी प्रवीण यादव ने प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं से बातचीत कर स्थिति को शांत किया।
एसपी को दी गई तहरीर, जांच की तैयारी
प्रदर्शन कर रहे Sultanpur भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक को संबोधित तहरीर सौंपकर दरोगा व सिपाहियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी प्रवीण यादव ने बताया कि घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी गई है और जांच के आधार पर जल्द कार्रवाई की जाएगी।
भाजपा नेताओं में रोष
इस घटना को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं में भारी आक्रोश है। मौके पर बलराम मिश्रा, जितेंद्र सिंह, ब्रजभूषण मिश्रा, प्रेमनाथ यादव, शत्रुघ्न मिश्रा, अर्जुन पांडेय, कुशाग्र मिश्रा, राधा मोहन सहित अन्य भाजपा नेता पहुंचे और पीड़ित को न्याय दिलाने की मांग की।
Abbas Ansari की विधायकी पर गिरा गाज, मऊ में सियासी संग्राम तय!