Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
सुल्तानपुर: मुस्कान टॉवर पर चलेगा योगी का Bulldozer, DM की जांच

सुल्तानपुर: मुस्कान टॉवर पर चलेगा योगी का Bulldozer, DM की जांच में हुआ ये खुलासा

सुल्तानपुर: यूपी के माल गोदाम रोड पर बनी उनकी पांच मंजिला इमारत “स्माइल टावर” पर कभी भी बुलडोजर चल सकता है. दरअसल ये मामला प्रदेश के सुल्तानपुर का है. DM रवीश गुप्ता द्वारा की गई जांच में इस बात की पुष्टि हुई है कि विनियमित क्षेत्र से पास के नक्शे के आधार पर बिल्डिंग का निर्माण नहीं किया गया है. इससे पहले SDM सदर कोर्ट से दो बार इमारत को गिराने के आदेश दिए जा चुके हैं.

जानकरी के मुताबिक, मोहम्मद अली ने शहर के रुद्र नगर मॉल गोदाम रोड पर मुस्कान टावर बनवाया है. जिसमें बैंकों सहित कई कार्यालय भी संचालित हैं. विनियमित क्षेत्र द्वारा मुस्कान टावर के लिए जो नक्शा स्वीकृत किया गया था मोहम्मद अली ने उसे दरकिनार किया. दमकल विभाग इन मानकों को पूरा करने के लिए लगातार नोटिस देता रहा, लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया गया.

टावर को गिराने का निर्देश दिया गया

जिसके बाद SDM रतिभान वर्मा ने 20 मई 2016 को मुस्कान टावर को गिराने का निर्देश दिया था. जिसे दबा दिया गया. फिर 31 मई 2022 को जब SDM सीपी पाठक ने नोटिस दिया तो मोहम्मद अली अपील में DM कोर्ट पहुंचे. तो वहीं DM रवीश गुप्ता ने मामले की जांच विनियमित क्षेत्र के अवर अभियंता से करायी. इसके अलावा, जांच में यह बात सामने आई है कि बिल्डिंग में नक्शे के अनुसार सेटबैक नहीं रखे गए.

बेसमेंट को लेकर पांच मंजिला नक्शा पास हुआ

इतना ही नहीं बेसमेंट को लेकर पांच मंजिला नक्शा पास किया गया, जबकि विनियमित क्षेत्र के अवर अभियंता द्वारा मौके पर की गई वीडियोग्राफी में लिफ्ट ग्राउंड फ्लोर से पांच मंजिल तक जा रही है. इसका मतलब, नक्शे के पास कुछ हुआ और इमारत बन गई. इन सभी खामियों के आधार पर DM ने अपील खारिज कर दिया है. बताया जा रहा है कि इश्तियाक नाम के शख्स ने मोहम्मद अली के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

मोहम्मद अली के खिलाफ शिकायत दर्ज

उन्होंने आरोप लगाया है कि मोहम्मद अली कोटेदार हैं. उन्होंने कई व्यापारिक कंपनियों और परिवहन कंपनियों की स्थापना की है. वह अब तक खाद्य एवं रसद विभाग से करोड़ों की धोखाधड़ी कर 70 बेनामी 6 बेनामी करवा चुका है. जिसकी अनुमानित लागत करीब 200 करोड़ के आसपास है। इसमें परिवार के सदस्यों के अलावा उसने दलितों के नाम पर भी बैनामा करवाया है। बताया गया है कि कालाबाजारी करने वाले मोहम्मद अली ने अकेले 53 बैनामा बनकेपुर गांव में ही करा रखा है। इसके अतिरिक्त गोराबारिक में 19, सरैया में 14, दरियापुर में 11, घोघरा में 1, मेजरगंज में 1, अमहट में 2, गभड़िया में 3, छरौली में 1 बैनामा उसने पत्नी व पुत्रों के नाम पर करवाया है.

ये भी पढ़ें – महिला ने बस में छेड़छाड़ का लगाया आरोप, आरोपी ने बस रुकवा कर की जबरदस्त पिटाई

Exit mobile version