Gyanvapi Masjid Controversy: वाराणसी (Varanasi) के ज्ञानवापी (Gyanvapi) इलाके में सर्वे सुबह 8.30 बजे शुरू हो चूका है और दो दिन तक लगातार सुबह 8 से दिन में 12 बजे तक सर्वे होगा दूसरी तरफ जब सर्वे का ऑर्डर आया और उस ऑर्डर में कोर्ट के जज ने खुद अपने परिवार में डर का माहौल बताया तो इसे लेकर चर्चा और भी गर्म हो गई .
बहरहाल हिंदू पक्ष के वकील मानते है की जिस तरह से हंगामा हुआ उससे जज साहब की बात गलत नहीं है तो दूसरी तरफ दूसरे पक्ष के वकील कहते है डर का कोई माहौल नहीं है पर अपने लिए सुरक्षा भी मांगते है दे
इसको लेकर कोर्ट कमिश्नर के सहयोगी कमिश्नर अधिवक्ता अजय प्रताप सिंह कहते हैं इस सर्वे के लिए पूरी तैयारी हो चुकी है 2 दिनों तक लगातार सुबह 8:00 से दिन में 12:00 बजे तक सर्वे का काम किया जाएगा कोशिश की जाएगी इन 2 दिनों में सर्वे का काम पूरा हो जाए और फिर भी अगर पूरा नहीं होता तो फिर वह कोर्ट से और समय मांगेंगे इसके साथ ही उन्होंने जज के द्वारा कोर्ट ऑर्डर में डर की बात पर भी सहमति जताई
वहीं दूसरी तरफ अंजुमन इंतजाम या कमेटी के वकील मोहम्मद शाहिद कहते हैं कि कोर्ट के आदेश का पालन करेंगे और कमीशन के में शामिल होंगे तो वही डर के माहौल पर वह कहते हैं कि ऐसा कोई डर का माहौल नहीं है यह तो बात बिना वजह की है.
हिंदू पक्ष के वकील कहते हैं कि बिल्कुल डर का माहौल है जिस तरीके से हंगामा हुआ और जिस तरीके से सैकड़ों लोग सड़क पर आ गए थे उससे जज साहब का ऑर्डर में यह कहना कि उनके परिवार में डर है यह
कहीं से गलत नहीं है और इस बात का हम भी समर्थन करते हैं अब जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन से पूरी उम्मीद है इस बार सुरक्षा पूरी तरीके से मुस्तैद है.
(BY: VANSHIKA SINGH)