Jhansi News: ‘बड़े साहब’ ने इंस्पेक्टर के प्राईवेट पार्ट पर क्यों मारी लाल, रोते हुए ‘सिंघम’ ने बताई हैरान कर देने वाली वजह

झांसी में इंस्पेक्टर ने आरआई पर लगाया प्राईपेट पार्ट पर लाल मारने का आरोप, इंस्पेक्टर और आरआई की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज की एफआईआर।

झांसी ऑनलाइन डेस्क। न्वाबाद थाने का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल मीडिया में पुलिस इंस्पेक्टर बच्चों की तरह रोता हुआ दिखाई दे रहा है। इंस्पेक्टर मोहित यादव ने आरोप लगाया कि पुलिस लाइन में प्रतिसार निरीक्षक (आरआई) से छुट्टी मांगने के लिए वह गए थे। जिस पर आरआई ने उनके प्राईवेट पार्ट पर लात मारकर भगा दिया। इंस्पेक्टर ने पिटाई से आहत होकर पुलि को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और उसे थाने लेकर चली गईं

पुलिस लेकर गई थाने

झांसी में पदस्थ इंस्पेक्टर मोहित यादव सस्पेंड चल रहे है। बुधवार को पह पुलिस लाइन पहुंचे और आरआई से मिले। इंस्पेक्टर मोहित यादव का आरोप है कि आरआई ने उनके साथ गालीगलौज की। विरोध किया तो आरआई ने प्राईवेट पार्ट पर लाल मारकर भगा दिया। इंस्पेक्टर ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस उनको ही नवाबाद थाने ले गई। थाने में शिकायत लिखते वक्त जोर-जोर से रोने लगे। इधर, एसपी सिटी ने इंस्पेक्टर के आरोपों को बेबुनियाद बताया। कहा इंस्पेक्टर ने ही आरआई के साथ अभद्रता कर मारपीट की। उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, दोनों पक्षों ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इंस्पेक्टर चल रहा निलंबित

मैनपुरी के रहने वाले मोहित यादव यूपी पुलिस में इंस्पेक्टर हैं। 2012 में उनको मृतक आश्रित कोटे से सब-इंस्पेक्टर बने थे। अभी उनकी पोस्टिंग झांसी में हैं। निलंबित होने की वजह से वे पुलिस लाइन में कार्यरत हैं। मोहित ने का आरोप है कि उनको जानबूझकर परेशान किया जा रहा। उन्होंने कहा मैंने छुट्टी के लिए एक आवेदन दिया था, जो आरआई सुभाष सिंह के पास से होते हुए एसएसपी के पास जाना था। इंस्पेक्टर मोहित यादव ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली कि आरआई ने आवेदन आगे नहीं भेजा। वह आवेदन लेकर आरआई के पास गए। वहां दोनों के बीच विवाद हो गया।

इंस्पेक्टर के खिलाफ चल रहीं जाचें

इंस्पेक्टर मोहित यादव का आरोप है कि आरआई ने अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर मेरे प्राइवेट पार्ट पर लात मारी। तब मैंने डायल 112 पर कॉल लगाई और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मुझे ही नवाबाद थाने ले गई। यहां लिखित शिकायत दी। मैं पहले भी इस्तीफा दे चुका हूं, लेकिन उसे स्वीकार नहीं किया। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने कहा, मोहित 3 नवंबर, 2021 को ललितपुर से प्रशासनिक आधार पर ट्रांसफर होकर झांसी आए थे। वर्तमान में अनुशासनहीनता और विवेचना में लापरवाही बरतने पर निलंबित हैं। उनके खिलाफ 4 जांचें चल रही हैं।

सीएम योगी से करेगा शिकायत

एसपी सिटी ने बताया, बुधवार रात को पुलिस लाइन के गणना कार्यालय में उन्होंने आरआई के साथ बदतमीजी कर मारपीट की। इस संबंध में आरआई ने तहरीर दी। इस पर केस दर्ज किया जाएगा। इंस्पेक्टर ने जो आरोप लगाए हैं। वो बिल्कुल झूठे और बेबुनियाद हैं। वहीं इंस्पेक्टर का कहना है कि खुद उनका ही विभाग उन्हें प्रताड़ित कर रहा है। मेरी आवाज कोई नहीं सुन रहा। फर्जी आरोप लगाए जा रहे हैं। मैं जज्द ही सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलकर अपनी आपबीति बयां करूंगा।

Exit mobile version