Hardoi: स्वामी प्रसाद मौर्य ने फिर उगला जहर, देवी-देवताओं पर की अमर्यादित टिप्पणी

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने हिंदू धर्म और सनातन को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हिंदू एक फारसी शब्द है, जिसका अर्थ नीच, चोर और अधम है.

स्वामी प्रसाद मौर्य photo

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने हिंदू धर्म और सनातन को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हिंदू एक फारसी शब्द है, जिसका अर्थ नीच, चोर और अधम है। इसके साथ ही उन्होंने हिंदूओं के देवी-देवताओं को लेकर भी आपत्तिजनक शब्दों को प्रयोग किया।

सपा नेता ने फिर उगला जहर

हरदोई में गांधी भवन में संविधान व आरक्षण संरक्षण सेना के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। यहां सपा महासचिव ने कहा कि हिंदू धर्म कैसा हो सकता है। उन्होंने कहा कि हिंदू एक फारसी शब्द है। जिसका अर्थ चोर, नीच और अधम है। उन्होंने देवी-देवाताओं को लेकर आपत्तिजनक शब्दों को प्रयोग किया।

हिंदू राष्ट्र की मांग संविधान विरोधी

संविधान व आरक्षण संरक्षण सेना के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, भारत न कभी हिन्दू राष्ट्र था और न कभी होगा, और जो लोग भारत के हिन्दू राष्ट्र होने की मांग करते हैं, वो सभी संविधान के विरोधी है। इस देश के जितने भी आदिवासी दलित और पिछड़े हैं उनके खिलाफ हैं।

सनातन का मतलब है समानता

सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या से जब सनातन धर्म पर हो रही बयानबाजी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा “कुल मिला कर जो सनातन का अर्थ नहीं समझते वह सनातन-सनातन करके गाल ज्यादा बजा रहे हैं। मैं भी सनातन में विश्वास करता हूं। सनातन जो शाश्वत है। लाखों साल पहले भी था, आज भी है और आगे भी रहेगा। जैसे सूरज है, हमें प्रकाश देता है, उससे हमें जीवन मिलता है, यह सनातन है। सनातन कभी भेदभाव नहीं करता है। सनातन का मतलब ही समानता है।

भगवान ब्रह्मा के लिए बोले अपशब्द

स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि ब्राह्मण स्वयंभू है, और कैसा स्वयंभू है ? जो अपनी मां के पेट से पैदा होने में यकीन नहीं करता है। वह कहता है कि हम ब्रह्मा के मुंह से पैदा हुए हैं।

जिस तरह स्वामी प्रसाद मौर्य हर जगह सनातन धर्म को लेकर विवादित बयान देते रहते हैं। सनातन 2024 लोकसभा चुनाव में बड़ा मुद्दा बनता हुआ दिखाई दे रहा है। इससे खुद सपा और इंडिया गठबंधन को नुकसान झेलना पड़ सकता है।

Exit mobile version