Tauqeer Raza Bareilly riots: उत्तर प्रदेश के बरेली शहर में 26 सितंबर को जुमे की नमाज़ के बाद हुए बवाल के मामले में पुलिस ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। इस उपद्रव के लिए कथित तौर पर लोगों को उकसाने वाले आईएमसी प्रमुख मौलाना Tauqeer Raza समेत कुल 38 आरोपियों के खिलाफ जल्द ही चार्जशीट दाखिल की जाएगी। यह चार्जशीट बारादरी थाने में दर्ज 10 मुकदमों में से एक के तहत तैयार की गई है। उपद्रवियों ने इस दौरान पुलिस पर हमला किया था, जिसके बाद स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े थे। पुलिस अब अन्य 9 मुकदमों में भी जल्द ही चार्जशीट लगाने की तैयारी में है ताकि ट्रायल शुरू करने में देरी न हो।
10 मुकदमों में से एक में चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी
26 सितंबर को हुए बवाल के संबंध में बरेली के पांच थानों में कुल 10 मुकदमे दर्ज किए गए थे। इनमें से बारादरी थाने में श्यामगंज चौकी इंचार्ज अखिलेश उपाध्याय द्वारा 19 नामजद और 150-200 अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज कराए गए एक मुकदमे में जांच पूरी कर ली गई है। इसी मामले में अब मौलाना Tauqeer Raza समेत 38 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी है। उपद्रवियों पर सैलानी रोड पर नारेबाजी करने और पुलिस पर हमला करने का आरोप है।
ट्रायल जल्द शुरू करने पर पुलिस का जोर
पुलिस प्रशासन का मुख्य उद्देश्य अब इन मामलों में जल्द से जल्द ट्रायल शुरू कराना है। अधिकारियों का प्रयास है कि मुख्य आरोपियों के जेल से ज़मानत पर छूटने से पहले ही सभी मुकदमों में चार्जशीट लगाकर न्यायिक प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाए। शेष नौ मुकदमों में भी विवेचना (जांच) को जल्दी समाप्त कर चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी चल रही है।
चार्जशीट में शामिल प्रमुख आरोपी
चार्जशीट में आईएमसी प्रमुख मौलाना Tauqeer Raza (आला हजरत वाली गली निवासी) के अलावा कई अन्य प्रमुख नाम शामिल हैं, जैसे:
नफीस खां (कंघी टोला)
नदीम खां (बिहारीपुर)
फरहत खां (फाइक इंक्लेव)
इनके अतिरिक्त, कलीम, मोबीन, मोईन सिद्दीकी, फैजुल नवी, अरशद, मोईन अली खान, मो. आजम, उमेद, मुस्कीम, अरबाज, नाजिम रजा खा, मोहसिन, शाकिब, रफीक, जैनुल, तौहीन, फैसल, मोबीन, सुब्हान, शमशाद, ताजिम, शान, मोहम्मद नदी, इदरीश, इकबाल, फरहान रजा खां, आरिफ, शकील, मुनीर इदरीशी, और अफजाल बेग जैसे कुल 38 आरोपियों को इस चार्जशीट में शामिल किया गया है। मुनीर इदरीशी और अफजाल बेग ने पहले ही सरेंडर कर दिया था।








