कौन हैं तेज प्रताप यादव? अखिलेश ने करहल से बनाया उम्मीदवार, लालू परिवार से है खास कनेक्शन

Tej Pratap Singh Yadav:समाजवादी पार्टी ने करहल विधानसभा सीट से तेज प्रताप सिंह यादव को उम्मीदवार बनाया है। ये ऐलान किया राम गोपाल यादव ने की. तेज प्रताप का 21 अक्टूबर को नामांकन होना, उनकी राजनीतिक यात्रा में एक महत्वपूर्ण क्षण है।

Tej Pratap Singh Yadav

Tej Pratap Singh Yadav: समाजवादी पार्टी (सपा) ने मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से तेज प्रताप सिंह यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है। इस घोषणा की पुष्टि सपा के राष्ट्रीय महासचिव राम गोपाल यादव ने की। तेज प्रताप ने आज यानी 21 अक्टूबर को करहल से सपा के टिकट पर नामांकन किया। अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत 2004 में क्षेत्र पंचायत सदस्य के रूप में करने वाले तेज प्रताप, सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के बड़े भाई रतन सिंह यादव के नाती हैं। उनके पिता, रणवीर सिंह यादव, सैफई महोत्सव के संस्थापक रहे हैं।

तेज प्रताप (Tej Pratap Singh Yadav) ने अपनी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली पब्लिक स्कूल से की और 2018 में नोएडा की एमिटी यूनिवर्सिटी से बीकॉम के बाद लंदन की लीड्स यूनिवर्सिटी से 2009 में एमबीए किया। उनकी मां, मृदुला यादव भी सैफई से ब्लॉक प्रमुख रह चुकी हैं। तेज प्रताप ने 2014 में मैनपुरी लोकसभा से उपचुनाव में सांसद के रूप में अपनी पहली जीत हासिल की।

लालू परिवार से खास कनेक्शन

बता दें कि तेज प्रताप का बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के परिवार से बेहद खास कनेक्शन है। तेज प्रताप की शादी लालू प्रसाद यादव की बेटी राज लक्ष्मी यादव से हुई है।

करहल विधानसभा सीट के मायने

करहल विधानसभा सीट पर सपा का प्रभाव काफी मजबूत है। इस क्षेत्र में किसी अन्य पार्टी के लिए सपा को हराना एक बड़ी चुनौती है। 2022 के विधानसभा चुनाव में सपा के नेता अखिलेश यादव ने बीजेपी के उम्मीदवार प्रो. एसपी सिंह बघेल को हराकर जीत हासिल की थी। इस चुनाव में, अखिलेश यादव को 1,20,284 वोट मिले थे, जबकि एसपी सिंह बघेल को 59,869 वोट मिले थे।

यह भी पढ़ें- सपा नेता राम गोपाल यादव के बिगड़े बोल, CJI चंद्रचूड़ को लेकर की अभद्र टिप्पणी
Exit mobile version