DK Yadav, Kushinagar। जनपद के एक गांव मे एक प्रेमी प्रेमिका से मिलने पहुचा था.जहां प्रेमिका ने जब मना किया तो उसको मारने पीटने लगा.गुस्साई प्रेमिका ने चाकू से उसके गले पर ताबड़तोड़ हमला कर लहूलुहान कर दिया। घायल प्रेमी का नजदीकी सरकारी अस्पताल मे इलाज चल रहा है.पुलिस घायल से ब्यान दर्ज करने मे लगी हुई है।
प्रेमी-प्रेमिका दोनों हैं शादीशुदा, अवैध सम्बन्धों में खूनी खेल
कुशीनगर जनपद के तमकुहीराज थाना व गांव के रंजन गौड़ दो बच्चो का पिता है। उसके घर के सामने स्थित घर के एक चार बच्चे की मां तीजा से एक वर्ष से एक तरफा प्रेम प्रसंग करता चल रहा था। जहां से तीजा कुछ दिन पहले अपने मायका नेबुआ नौरंगिया थाना के रायपुर खोपा स्थित घर आई थी। जानकारी के मुताबिक शाम को रंजन 30 वर्ष उससे मिलने इस कड़ाके की ठंड मे 100 किलोमीटर दूर उसके घर पहुच गया।
चोरी चपके उसके कमरे मे घुस गया और एक तरफा प्यार का इजहार करते हुए जोर जबरदस्ती करने लगा। जब प्रेमिका ने शोर किया तो परिजन एकत्र होना शुरू हुए, तो प्रेमी ने ब्लेड से अपने ही गले पर ताबड़तोड़ कई वार कर लिए। हालांकि कहा ये भी जा रहा है कि प्रेमिका ने ही चाकू से हमला कर दिया था।
महिला के परिजनों ने किया 112 नंबर पर कॉल
परिजनों ने 112 नंबर की पुलिस को तत्काल सूचना दिया। पुलिस घायल को एम्बुलेंस से सीएचसी नेबुआ नौरंगिया लाई जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी पाते ही प्रभारी निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह भी अस्पताल मे पहुंच गए और घायल से पूछताछ किया और उसके जेब से मिले मोबाइल के जरिए उसके परिजनों को घटना की जानकारी दिया।
यह भी पढ़ें : बारिश बनी गाबा मैच में बड़ी रुकावट, दूसरे सैशन के पर टिकी सबकी निगाहें, महज 13.2…
इस संबंध मे प्रभारी निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह ने बताया कि प्रेमी खतरे से बाहर है। वह एक तरफ प्यार के चक्कर मे प्रेमिका से मिलने पहुचा था। जहां पकड़े जाने पर खुद को ब्लेट से सात जगह गले पर वार कर घायल हो गया है। यदि मामले मे तहरीर मिलती है तो इसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी।