Bhadohi से सपा विधायक के घर फंदे से लटका मिला नौकरानी का शव, मौके पर पहुंची पुलिस

 उत्तर प्रदेश के भदोही से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहाँ समाजवादी पार्टी के विधायक जाहिद बेग के घर में एक नौकरानी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।

Bhadohi

Bhadohi

Bhadohi Suicide Case: उत्तर प्रदेश के भदोही से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहाँ समाजवादी पार्टी के विधायक जाहिद बेग के घर में एक नौकरानी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि उसकी मौत फांसी लगाकर हुई है।

पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। यह घटना सुबह 8 बजे की है, और मामला भदोही शहर कोतवाली के मोहल्ला मालिकाना स्थित विधायक आवास का है।

सपा विधायक के घर पहुंचे DIG 

सपा विधायक (Bhadohi) जाहिद बेग के घर पर पुलिस अधीक्षक और मिर्जापुर के DIG भी पहुंचे। फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। पुलिस अधीक्षक डॉ. मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि मृतक लड़की, जिसकी उम्र 17 साल थी, पिछले 6-7 साल से विधायक के घर काम कर रही थी। उसका शव घर की छत पर बने कमरे में फांसी से लटका मिला, जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़े: Haryana में कांग्रेस और भाजपा में विरोध और बगावत का दौर, जानें क्या है मामला

फॉरेंसिक जांच से क्या पता चला

डॉ. कात्यायन ने आगे कहा कि फॉरेंसिक जांच के साथ-साथ आसपास के लोगों और मृतक लड़की के परिवार से भी बातचीत की जा रही है। परिजनों ने बताया कि लड़की रात 10 से 11 बजे के बीच खाना खाकर सो गई थी और रात में ही उसकी मौत हो गई। किस वजह से लड़की ने यह कदम उठाया, यह अभी जांच का विषय है।

यह भी पढ़े: Haryana Election: आम आदमी पार्टी ने जारी की 20 उम्मीदवारों की लिस्ट, कांग्रेस से नहीं बनी बात

Exit mobile version