उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गोरखपुर (Gorakhpur) में नियम करार के विरुद्ध में निर्माण कार्य कराने की खबर सामने आ रही है. दरअसल पीड़ित की जमीन पर करार विरुद्ध निर्माण दिलशाद निवासी करा रहा है जो रायगंज थाना राजघाट गोरखपुर
का रहने वाला है. ये जमीन निर्माण कार्य एक पीड़ित की जमीन पर कराया जा रहा है जिसका नाम शाह नईम, शाहिद और सलीम मो.शकील ने दिलशाद से दुकान मकान को लेकर निर्माण करार लिखित रूप में किया था.
मामले में जब जमीन की कीमत देखकर दिलशाद ने अपनी नियति बदली और उसने जमीन को हड़पने के लिए फर्जी दस्तावेज का सहारा ले रहा है. जमीन पर हो रहे निर्माण को रोकने के लिए पीड़ित के सभी भाईओं ने प्रयास किया है जिसके बाद दिलशाद इस सेज का फायदा उठकर सभी को जान से मारने की धमकियाँ देने लगा.
फर्जी निर्माण कार्य को लेकर पीडित ने पुलिस से शिकायत भी करी थी लेकिन उसके बाद भी कार्य जारी रहा. जब पुलिस के शिकायत के बाद भी कुछ हासिल ना हुआ तो भाईओं ने पुलिस की मिली भगत को लेकर आरोप लगाया. अब सवाल ये उठता है की आखिर कब पीड़ित की पुस्तैनी जमीन पर दबंग दिलशाद द्वारा कराया जा रहा निर्माण कब रुकेगा ? कब होगी फर्जी दस्तावेजों के सहारे जमीन कब्जा करने वाले दबंग दिलशाद पर करवाई ?