Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
पांच दिन का नवजात बच्चा नहीं पी रहा था दूध, मां ने भूत-प्रेत का ऊपरी चक्कर समझ कर गर्म तेल में जला दीं उंगलियां

पांच दिन का नवजात बच्चा नहीं पी रहा था दूध, बेरहम मां ने भूत-प्रेत का ऊपरी चक्कर समझ कर गर्म तेल में जला दीं उसके हाथ की अंगुलियां

बाराबंकी से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आपकी रूह और दिल कांप जाएगी बेरहमी से एक मां ने अपने 5 दिन के नवजात बेटे की खौलते हुए तेल में उंगलियां जला डाली जांच पड़ताल के दौरान पता लगा की दूध ना पीने के कारण और बच्चे के ना रोने के कारण मां ने ऐसा काम कर दिया जिस से किसी का भी दिल पसीज जाएगा लेकिन इस मां ममता को तार-तार कर दिया

पांच दिन के बच्चे की जला दी उंगलियां

दरअसल बाराबंकी से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक मां ने अपने 5 दिन के बच्चे के दूध ना पीने के कारण जलते हुए तेल में उसकी उंगलियां जला डाली। जांच पड़ताल के दौरान पता चला की बच्चें की उंगलियों को इसलिए जलाया गया क्यूंकी बच्चा रो नहीं रहा था और ना ही दूध पी रहा था। मां को लगने लगा की उसके बच्चे के ऊपर किसी ऊपरी हवा का असर है। जिसके कारण मां ने अपने बच्चे की उंगलियों को जलते हुए तेल में डालना उचित समझा।

पहले भी दो बच्चों की हुई मौत

आशिया और इरफान नाम के बेरहम पति-पत्नी अपने पांच दिन के बच्चे को इलाज के लिये लेकर आये थे। दोनों फतेहपुर थाना क्षेत्र के ही इसरौली गांव के रहने वाले हैं। इस अंधविश्वास के वशिभूत हो कर के मां ने तो ऐसा काम किया। वहीं बताया जा रहा है कि उसके दो बच्चे पहले मर चुके हैं, इसलिये उसे डर था कि इस बच्चे को भी न कुछ हो जाये। इसीलिये ऊपरी चक्कर को दूर हटाने के लिये उसने अपने नवजात बच्चे की एक अंगुली गर्म तेल में जलानी चाही। लेकिन गलती से उसकी सारी अंगुली तेल में जल गईं। आपको बता दें की आशिया का इस मामले में कहना है कि जब से बच्चे की अंगुली जलाया है, तब से रोने भी लगा और दूध भी पी रहा है। अब बस उसका बुखार उतर जाये। बाकी बच्चा एकदम सही हो गया है। वहीं पिता ने बताया कि उसकी मां ने बच्चे की अंगुली जलाई है। वह उस समय घर पर नहीं था।

Exit mobile version