उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां पुलिस ने मंगलवार को एटीएम मशीन काटकर कैश निकालने की कोशिश करते एक चोर को गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि आरोपी दूल्हा बनने वाला था। उसकी मंगलवार को ही शादी होनी थी, शादी से पहले पुलिस ने उसे चोरी के प्रयास में गिरफ्तार कर लिया। वहीं आरोपी के पास से एटीएम मशीन काटने के लिए इस्तेमाल गैस कटर के अलावा दूसरे उपकरण भी बरामद किए।
ATM काटते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया दूल्हा
इस बीच एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया है कि उन्हें नगर क्षेत्र में बैंक एटीएम को काटने के प्रयास की कई शिकायतें मिली थीं। शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सीओ सिटी के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम ने इसपर काम शुरू किया।
इस अभियान के दौरान मंगलवार को सुबह चार बजे थाना प्रभारी उत्तर नरेंद्र कुमार शर्मा को जलेसर रोड पर यूनियन बैंक के एटीएम में घुसकर किसी के द्वारा एटीएम बॉक्स को काटने की जानकारी मिली। जिसके बाद उन्होंने मौके पर पहुंचकर अंदर ही युवक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से से गैस कटर सिलिंडर के अलावा काटने और स्प्रे करने का अन्य सामान भी बरामद हुआ है।
दूल्हे के ऊपर पहले से दर्ज है कईं केस
आरोपी की पहचान आकाश गुप्ता के रूप में की गई है। वह पहले भी कई बार एटीएम मशीनों को काटने का प्रयास कर चुका है। आरोपी के ऊपर कई केस भी दर्ज हैं। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी युवक की मंगलवार को शादी भी होनी थी। उसके हाथ में मेहंदी भी लगी हुई है।