महंगे शौक के लिए सामने आया ठगी का सरदार, विदेश भेजने के नाम पर लाखों की लूट, आरोपी गिरफ्तार

यूपी के कौशांबी में बेरोजगारों को विदेश भेजने का झांसा देकर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। यह शख्स अपने महंगे शौकों को पूरा करने के लिए कई लोगों को ठग चुका था।

Kaushambi News
Kaushambi News : उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में बेरोजगारों से विदेश भेजने का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी रेहान उल्ला के पास से पुलिस ने जाली पासपोर्ट, अवैध तमंचा, कारतूस, कार और 6800 रुपये की नकदी बरामद की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है। रेहान उल्ला करारी थाना क्षेत्र के अमीनपुर संवरो गांव का निवासी है।
यह व्यक्ति अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए बेरोजगारों को विदेश भेजने का लालच देकर उनसे लाखों रुपये ठगता था। उसके खिलाफ करारी थाने में तीन मामले पहले से दर्ज थे, और वह लंबे समय से फरार था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे किनहाई नदी के पास से गिरफ्तार किया। उसके पास से पुलिस ने एक तमंचा, जिंदा कारतूस, दो मोबाइल फोन, 6800 रुपये नकद, और मारूती सुजुकी रिट्ज कार जब्त की है। पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

डीएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले भी दो मामले दर्ज हैं। हाल ही में गोवा में भी इसी तरह का एक ठगी का मामला सामने आया था, जहां सरकारी नौकरी देने का झांसा देकर 40 से ज्यादा लोगों से ठगी की गई थी। पुलिस ने इस मामले में पांच महिलाओं समेत 33 लोगों को गिरफ्तार किया था, जिन्होंने करीब 5 करोड़ रुपये की ठगी की थी।

Exit mobile version