प्रदेश में दबंगों के हौसले कुछ ज्यादा ही बुलंद नजर आ रहे है। अक्तर जांच करने गई पुलिस की टीम के साथ मारपीट की खबरें सामने आती है। लेकिन इस बार दबंगों के निशाने पर विद्युत विभाग के अधिकारी थे। दरअसल आगरा के एक गांव में विद्युत विभाग की टीम विद्युत चेकिंग करने पहुंची थी। इस दौरान विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से बोला हमला बोल दिया और उनके साथ जमकर की मारपीट की। दबंगों के इस हमले में 5 विद्युत संविदा कर्मी घायल हो गए है। इसके बाद विद्युत विभाग की टीम ने भागकर और छिपकर जान बचाई।
विद्युत संविदा कर्मियों की घेराबंदी
आपको बता दें कि उच्चाधिकारियों के आदेश पर विद्युत बिल बकायेदारों एवं विद्युत चोरी को लेकर विद्युत विभाग की टीम चेकिंग करने गई थी। विद्युत चेकिंग के दौरान ग्रामीणों ने विद्युत संविदा कर्मियों की घेराबंदी कर लाठी-डंडों से हमला कर जमकर मारपीट की। हालांकि इस मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल विद्युत संविदा कर्मियों का मेडिकल कराया है। इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी गई है। यह पूरा मामला थाना जैतपुर क्षेत्र के अंतर्गत गांव नहटोली का बताया गया है।
धिमिश्री गांव में टीम को बनाया बंधक
बीते दिनों भी इस तरह का मामला सामने आया था। जहां थाना शमसाबाद क्षेत्र के धिमिश्री गांव में चेकिंग करने गई विद्युत टीम को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया था। ग्रामीणों का आरोप है कि विद्युत विभाग के कर्मचारी घरों में घुसकर चेकिंग कर रहे थे। ग्रामीणों ने महिलाओं से अभद्रता का भी आरोप लगाया। गुस्साए ग्रामीणों ने विद्युत विभाग की टीम को एसडीओ समेत बंधक बना लिया था। साथ ही उपखंड अधिकारी पर तानाशाही रवैया का आरोप लगाया। मौके पर एसडीएम, सीओ समेत सर्किल का फोर्स पहुंचे तो ग्रामीण एसडीओ को हटाने की मांग पर अड़े रहे। वहीं प्रशासनिक अधिकारी ग्रामीणों को समझाने का प्रयास करते रहे।
पिछले 30 अगस्त को इसी गांव में कॉलेज में बिल बकाया होने पर चेकिंग करने गए एसडीओ, विद्युत विभाग की टीम से कॉलेज संचालक के पुत्र ने जमकर मारपीट कर दी थी। ग्रामीणों ने एसडीओ पर विवादित होने का आरोप लगाया था।