Faheem alias ATM : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के गलशहीद इलाके में हुए मर्डर से लेकर आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और गोवा में लूट और डकैती की कई घटनाएं करने वाला फहीम उर्फ एटीएम गिरफ्तार हो गया है। 2.5 लाख रुपये का इनाम घोषित किए गए फहीम को एसटीएफ की टीम ने मुरादाबाद के गलशहीद इलाके से गिरफ्तार किया है।
फहीम उर्फ एटीएम(Faheem alias ATM) को 29 मई 2023 को जिला कारागार, सीतापुर से पैरोल पर रिहा किया गया था। 21 अगस्त 2023 को उसका पैरोल खत्म हो गया था और उसे फिर से न्यायिक अभिरक्षा में लौटना था, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाया और फरार हो गया। तब से वह लगातार फरार चल रहा था। फहीम की गिरफ्तारी पर यूपी के डीजीपी ने 2.5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था, और उसे पकड़ने के लिए एसटीएफ की चार टीमें सक्रिय थीं।
यह भी पढ़ें : सभी की नज़रें इन तीन नामी विकेटकीपर्स पर टिकी, लग सकती है करोड़ों की बोली
गिरफ्तारी के दौरान पूछताछ में फहीम ने बताया कि वह सीतापुर जेल से पैरोल मिलने के बाद फरार हो गया था और बैंगलोर, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश में सक्रिय रहा, जहां उसने घरों में घुसकर डकैती, नकदी लूट और आभूषण चोरी की घटनाएं कीं। फहीम पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए अलग-अलग राज्यों और शहरों में डकैती कर रहा था।