Rahul Gandhi Hathras Visit : कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज यानी बृहस्पतिवार को अचानक यूपी के हाथरस पहुंच गए। कांग्रेस नेता ने हाथरस रेप पीड़िता के परिवार से मिलने के लिए सुबह दिल्ली से प्रस्थान किया था। राहुल गांधी हाथरस के बूलगढ़ी गांव पहुंचे, जहां चार साल पहले एक दलित लड़की के साथ रेप के बाद हुई मौत ने पूरे देश में राजनीतिक हलचल मचा दी थी।
विपक्षी नेता के दौरे को देखते हुए पुलिस ने हाथरस के चंदपा क्षेत्र के बूलगढ़ी गांव और आसपास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी है। राहुल का काफिला बूलगढ़ी गांव पहुंच चुका है। सूत्रों के अनुसार, पीड़ित परिवार ने कुछ दिन पहले कांग्रेस नेता से संपर्क किया था और मदद की गुहार लगाई थी, साथ ही बताया था कि सरकार द्वारा किए गए वादे भी पूरे नहीं किए गए हैं।
हाथरस पहुंचे राहुल
राहुल गांधी के हाथरस दौरे के कारण चार साल बाद एक बार फिर यह मुद्दा सुर्खियों में आ गया है। 14 दिसंबर 2020 को हाथरस में एक 19 साल की दलित युवती के साथ उसके ही गांव के कुछ लड़कों ने रेप किया था, जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। इस मामले की जांच CBI ने की थी और एक आरोपी को उम्रभर की सजा भी सुनाई गई है।
‘दंगों की आग सुलगाना चाहते हैं राहुल’ – ब्रजेश पाठक
यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने आरोप लगाया कि पहले संभल और अब हाथरस यात्रा के जरिए राहुल गांधी यूपी को अराजकता और दंगों की आग में झोंकना चाहते हैं। राहुल गांधी की हाथरस यात्रा को लेकर कानून व्यवस्था सख्त कर दी गई है। हाथरस के बूलगढ़ी गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। सूत्रों के मुताबिक पीड़ित परिवार ने राहुल गांधी को एक पत्र लिखा था, जिसमें कहा गया था कि सरकार ने जो वादा किया था, उसे पूरा नहीं किया।
यह भी पढ़ें : प्लेसेस ऑफ वर्शिप 1991 अधिनियम पर महत्वपूर्ण सुनवाई आज, होगा कौन-सा नया प्रावधान ?
साल 2020 का है मामला
14 सितंबर 2020 को हाथरस में एक युवती के साथ उसके गांव के ही कुछ लोगों ने दुष्कर्म किया था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इस मामले में एक आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी का यह दौरा इस मुद्दे पर सरकार की कमियों को उजागर करने और पीड़ित परिवार के साथ एकजुटता व्यक्त करने का एक प्रयास है।