यूपी जालौन में दो संगठनों के बीच फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट के बाद बवाल मच गया है। जिसके बाद दोनों पक्ष एक दूसरे की शिकायत लेकर थान पहुंचे। इसके बाद थाने के अंदर भी दोनों पक्षों के बीच बवाल हो गया। मौके पर पहुंचे हिंदू संगठनों और भीम आर्मी के कार्यकर्ता के बीच हुई थी तीखी नोकझोंक बढ़ गई। बढ़ते हुए ववाल को देखकर पुलिस प्रशासन अलर्ट नजर आया। जिसके बाद क्षेत्राधिकारी कालपी भी मौके पर पहुंचे। दोनों संगठनों के माध्यम से फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट डाली गई थी। जिसके बाद दोनों पक्षों थाने पहुंचे। जहां पुलिस ने मौके पर ही दोनों संगठनों के कार्यकर्ताओं हिरासत में ले लिया। यह मामला जालौन के थाना चुर्खी का है।

इससे पहले भी प्रदेश के जालौन में ऐसा मामला सामने आया है। अराजक तत्वों द्वारा फेसबुक पर सम्प्रदाय विशेष के धार्मिक स्थल पर आपत्तिजनक पोस्ट डालकर माहौल खराब करने की कोशिश की गई। इस दौरान सैकड़ों लोगों ने तकिया मैदान पर एकत्रित होकर पोस्ट करने वाले व्यक्ति की गिरफ्तारी की मांग की।
हालांकि मामला बढ़ता देख मौके पर सीओ, कोतवाल, चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत कराया। पुलिस ने पोस्ट करने वाले बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक मनुराज तिवारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।