Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
लड़कियों का वशीकरण करने वाले महंत को लेकर फतेहाबाद के इस गांव में मचा है बवाल - news 1 india

लड़कियों का वशीकरण करने वाले महंत को लेकर फतेहाबाद के इस गांव में मचा है बवाल

फतेहाबाद। जिले के गांव ढाणी सांचला के बाबा बालक नाथ डेरे में गद्दीनशीन महंत के खिलाफ लड़की वशीकरण का उपजा विवाद मंगलवार को एक बार फिर तूल पकड़ गया है। हालांकि, सोमवार को हुई पंचायत में यह एक बार निपट गया था, लेकिन मंगलवार को गांव के लोगों ने महंत के खिलाफ प्रदर्शन किया। डेरा महंत के पक्ष और दूसरे पक्ष के सैंकड़ों लोग डेरे में इकट्ठे हो गए और जमकर नारेबाजी करने लगे। गांव के एक पक्ष के लोग महंत पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें डेरे से बाहर करने की मांग कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों में काफी संख्या में महिलाएं भी शामिल हैं।

गौरतलब है कि 19 अगस्त को सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने एक तांत्रिक और डेरे के महंत की वीडियो वायरल कर दी थी। गांव के कुछ लोगों ने लड़की के वशीकरण का आरोप लगाकर डेरा महंत को गाली गलौज करके डेरे से निकाल दिया था। बाबा को जातिगत अपशब्द कहे जाने पर गांव में दो गुट बन गए थे। वहीं, लड़की का नाम विरोधियों द्वारा सार्वजनिक करने व पंचायत में बुलाए जाने पर मामला और ज्यादा तूल पकड़ गया था। लड़की के परिजन विरोधियों से खफा हो गए और उन्होंने 23 अगस्त को पुलिस में शिकायत दी। पुलिस ने 25 अगस्त को लड़की को सरेआम बदनाम करने वाले पांच नामित व कई अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था। इसके बाद से ही गांव में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ था।

दूसरी तरफ डेरा महंत ने भी पुलिस में शिकायत देकर उसकी बदनामी करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। डीएसपी जुगल किशोर ने गांव में उपजे विवाद को शांतिपूर्वक ढंग से निपटाने का प्रयास किया। डीएसपी ने 1 सितंबर को फतेहाबाद की पुलिस लाइन में सभी पक्षों के लोगों की बात को गंभीरता से सुना और उस पर मंथन किया। बैठक में बाबा पर लड़की वशीकरण से संबंधित वीडियो के तथ्य आधारहीन मिले। बताया गया कि तांत्रिक ने ही कुछ लोगों के साथ मिलकर खेल रचा था। इस बैठक में नाथ संप्रदाय मंच के पीर शुक्राई नाथ महाराज व काली मोरी डेरा अलवर के महंत बाबा रूपनाथ ने भी मध्यस्थता की थी।

डीएसपी जुगल किशोर की मौजूदगी में सोमवार को तीनों ही पक्षों की भूना थाना में समझौता पंचायत बुलाई गई थी। पंचायत में लड़की पक्ष के सामने विरोधी पक्ष ने हाथ जोड़कर पूरे घटनाक्रम में गलतफहमी होने पर खेद प्रकट किया।

Exit mobile version