Ghazipur : पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने सभी सर्किलों के क्षेत्राधिकारियों एवं समस्त थाना प्रभारियों के साथ एक विशेष अपराध गोष्ठी आयोजित की। इस गोष्ठी में उन्होंने थाना क्षेत्रों में होने वाले विभिन्न अपराधों की प्रकृति और अपराधियों के बारे में विस्तृत जानकारी ली।
डॉ. राजा ने गुंडे, माफियाओं और अन्य प्रकार के अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के लिए सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि अपराध नियंत्रण के लिए जरूरी है कि पुलिस सख्त कदम उठाए और ऐसे तत्वों के खिलाफ अविलंब कार्रवाई की जाए।
त्योहारों के मद्देनजर दिशा-निर्देश
इसके साथ ही, उन्होंने जनसुनवाई, आई.जी.आर.एस., ऑपरेशन दृष्टि / त्रिनेत्र आदि की समीक्षाएँ कीं और नवरात्र पर्व, दशहरा एवं अन्य आगामी त्योहारों के दृष्टिगत सभी को आवश्यक दिशानिर्देश दिए। उक्त गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, सभी सर्किल के क्षेत्राधिकारी और अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे, जिससे यह स्पष्ट होता है कि पुलिस विभाग अपराध नियंत्रण और जनता की सुरक्षा को लेकर कितनी गंभीर है।
इस प्रकार की सक्रियता से उम्मीद जताई जा रही है कि गाज़ीपुर में अपराध पर नियंत्रण पाने में मदद मिलेगी और जनता इस दिशा में सजग रहेगी।
यह भी पढ़ें : “फरवरी में मांगूगा मोदी जी के लिए वोट…” छत्रसाल स्टेडियम में ऐसा बोल फंसे केजरीवाल