CM Yogi attack on SP: उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी समेत विपक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए शायराना अंदाज में निशाना साधा। सीएम ने कहा, “बड़ा हसीन है उनकी जुबान का जादू, आग लगाकर आज बहारों की बात करते हैं… जिन्होंने रात में बेखौफ बस्तियां लूटीं, वही नसीबों के मारो की बात करते हैं।” योगी ने सपा के पीडीए फॉर्मूले को ‘परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी’ करार देते हुए भाई-भतीजावाद और तुष्टीकरण की राजनीति पर सवाल उठाए। उन्होंने 2017 से पहले के हालात को अराजक और भ्रष्टाचार से ग्रसित बताया, जबकि मौजूदा समय में यूपी को रेवेन्यू सरप्लस और तेज विकास दर वाला राज्य बताकर डबल इंजन सरकार की उपलब्धियां गिनाईं।
उत्तर प्रदेश विधानसभा में विजन डॉक्यूमेंट 2047 पर 24 घंटे की ऐतिहासिक चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष, खासकर समाजवादी पार्टी, पर तीखे राजनीतिक तीर छोड़े। अपने संबोधन में योगी आदित्यनाथ ने न केवल आंकड़ों के साथ राज्य की आर्थिक उपलब्धियां बताईं, बल्कि तंज कसते हुए विपक्षी नेताओं की राजनीतिक सोच और नीतियों को भी कठघरे में खड़ा किया।
UP Assembly में बीजेपी के दो विधायकों की हाथापाई: ‘विकसित भारत, विकसित यूपी’ चर्चा बनी रणभूमि
CM Yogi ने समाजवादी पार्टी के पीडीए फॉर्मूले को ‘परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी’ बताते हुए कहा कि विपक्ष का लक्ष्य सिर्फ परिवार का विकास है, प्रदेश का नहीं। उन्होंने कहा, “कुछ लोग कुएं के मेंढक की तरह होते हैं, जो अपनी जगह से बाहर निकलकर दुनिया देखने को तैयार नहीं होते।” साथ ही, शायराना अंदाज में विपक्ष पर हमला करते हुए बोले, “बड़ा हसीन है उनकी जुबान का जादू, आग लगाकर बहारों की बात करते हैं… जिन्होंने रात में बेखौफ बस्तियां लूटीं, वही नसीबों के मारो की बात करते हैं।”
CM Yogi ने कहा कि 2017 से पहले यूपी में अपराध, भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद और तुष्टीकरण की राजनीति हावी थी। योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक नहीं पहुंचता था, सरकारी नौकरियों में घोटाले होते थे, किसान परेशान थे और युवाओं को रोजगार के अवसर नहीं मिलते थे। उन्होंने दावा किया कि डबल इंजन की सरकार आने के बाद कानून का राज स्थापित हुआ, योजनाएं बिना भेदभाव के हर वर्ग तक पहुंचीं और विकास की रफ्तार तेज हुई।
उत्तर प्रदेश विधानसभा में Raja Bhaiya का विवादित बयान: कहा, ‘भारत का सबसे बड़ा लोकतंत्र हिंदू बहुल्य होने की वजह से’
योगी आदित्यनाथ ने आर्थिक उपलब्धियों का जिक्र करते हुए बताया कि 2016-17 में प्रदेश की जीएसडीपी 13 लाख करोड़ रुपये थी, जो इस वित्तीय वर्ष के अंत तक 35 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचने जा रही है। राष्ट्रीय जीडीपी में यूपी का योगदान 8% से बढ़कर 9.5% हो गया है। स्टेट एक्साइज 12 हजार करोड़ रुपये से बढ़कर 60 हजार करोड़ रुपये तक पहुंचने वाली है। डिजिटल लेनदेन में भी अभूतपूर्व वृद्धि हुई है – 2017-18 में 122 करोड़ से बढ़कर 2024-25 में 1400 करोड़।
CM Yogi ने कहा कि आज यूपी सात एक्सप्रेसवे चला रहा है, पांच निर्माणाधीन हैं और 10 पर सर्वे का काम चल रहा है। गंगा एक्सप्रेसवे देश का सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे होगा, जो मेरठ में बन रहा है। सीएम योगी ने कहा कि यूपी अब बीमारू राज्य नहीं बल्कि रेवेन्यू सरप्लस स्टेट है।
CM Yogi ने विपक्ष को संदेश दिया, “2027 में आने का सपना मत देखिए… गो माता का श्राप लगेगा।” उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार न केवल विकास पर ध्यान देती है बल्कि प्रदेश की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक धरोहर का भी सम्मान करती है।