UP School Timings : उत्तर प्रदेश के बेसिक और माध्यमिक स्कूलों की समय-सारणी में बदलाव किया गया है। 1 अप्रैल से, यानी आज से, स्कूलों के खुलने का समय बदल गया है। शासन के पहले से निर्धारित नियमों के मुताबिक, प्राथमिक विद्यालय सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक संचालित होंगे। वहीं, माध्यमिक विद्यालयों के समय में आधे घंटे का अंतर रहेगा। ये स्कूल सुबह साढ़े 7 बजे से लेकर दोपहर 1:30 बजे तक खुलेंगे।
कब नए शैक्षिक सत्र की शुरुआत ?
पिछले सत्र तक, माध्यमिक विद्यालय सुबह साढ़े 7 बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक चलते थे, लेकिन अब समय में बदलाव करते हुए इसे डेढ़ बजे तक बढ़ा दिया गया। 1 अप्रैल से नए शैक्षिक सत्र 2025-26 की शुरुआत हो रही है, और साथ ही प्रदेश भर में ‘स्कूल चलो अभियान’ भी शुरू होगा। इस दिन, सभी बेसिक और माध्यमिक स्कूलों में परीक्षाफल वितरित किए जाएंगे, हालांकि कुछ बेसिक स्कूलों में परीक्षाफल पहले ही 29 मार्च को बांटे जा चुके थे।
यह भी पढ़ें : SBI क्लर्क मेन्स 2025 एडमिट कार्ड कल जारी, ऐसे करें डाउनलोड…
यूपी बोर्ड परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन 2 अप्रैल तक पूरा कर लिया जाएगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, यूपी बोर्ड के परिणाम 20 से 25 अप्रैल के बीच घोषित हो सकते हैं, हालांकि बोर्ड की तरफ से अभी तक परिणामों की तारीख का ऐलान नहीं किया गया है। इस बार यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू हुईं, जो 12 मार्च को खत्म हुईं, और इसके बाद 17 मार्च से कॉपियां जांची जाने लगीं।