मेरठ: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे और हाइवे पर आज (1 अप्रैल 2022) सुबह 8 बजे से सफर करना महंगा हो जाएगा। दरअसल आज से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली शुरू हो गयी है। ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रीडर के माध्यम से टोल वसूली होगी। इसके लिए तैयारी पूरी हो चुकी है। काशीपुर, भोजपुर और रसूलपुर सिकरोड़ के बीच टोल प्लाजा से टोल वसूली की जाएगी। जबकि बाकी जगह पर ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रीडर के माध्यम से टोल वसूला जायेगा। सराय काले खां से लेकर डासना के बीच एनएच-9 और डीएमआई पर चलने वाले वाहनों पर टोल नहीं लगेगा। लेकिन यदि डासना से मेरठ की तरफ जाते है तो पूरे स्ट्रेच का टोल देना होगा।
वाहन चालकों को अपनी गाड़ी का फास्टैग हर हाल में रिचार्ज करके एक्सप्रेसवे पर चलना होगा। यदि फास्टैग में पैसे नहीं होंगे तो दोगुना टोल वसूलकर ही वाहनों को आगे जाने दिया जाएगा। बता दें कि डीएमई के जरिए दिल्ली से मेरठ तक सफर करने वालों को 155 रुपये का टोल देना होगा। जबकि यदि दिल्ली से हापुड़ जा रहे हैं तो अब 140 रुपये का टोल देना होगा। पहले इस पर 130 रुपये टोल वसूला जाता था। आपको बता दे अगर आप 24 घंटे के अंदर दिल्ली से मेरठ जाते है और वापस आते है तो आपको 310 की बजाय 230 रुपए ही टोल चुकाना होगा। यानी कि लगभग डेढ़ गुना टैक्स देना होगा। वही सफर करने में आसानी होगी और डिल से मेरठ तक की दूरी मात्र 40 मिनट में पूरी की जा सकेगी।
(अतुल शर्मा)