Unauthorized tent city removal during Kumbh महाकुंभ के दौरान झूंसी के भदकार गांव में बिना इजाजत बनी टेंट सिटी को हटाने का काम शुरू हो गया है। सोमवार को यहां बने कई काटेज उखाड़ दिए गए। इस टेंट सिटी का संचालन करने वाले दो एजेंट अपना घर छोड़कर फरार हो गए हैं। पुलिस और एसओजी की टीम संचालकों की तलाश में जुटी है।
कैसे हो रही है कार्रवाई
राजस्थान के जयपुर से आए देव सिंह ने गांव आकर श्रमिकों को बुलाया। फिर टेंट सिटी में रखे रजाई गद्दे और दूसरे सामान को समेटना शुरू कर दिया। कुछ मजदूर टेंट उखाड़ने में लग गए।
वहीं, बाहर खड़े प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड्स लोगों को अंदर जाने से रोकते रहे। सामान लोड करने के लिए गाड़ी बुलाई गई, लेकिन बसंत पंचमी की भीड़ के कारण वाहन वहां तक नहीं पहुंच सका। इसलिए सारा सामान टेंट सिटी के अंदर ही इकट्ठा कर दिया गया।
पुलिस की सख्त निगरानी
इस बीच, पुलिस और राजस्व टीम ने मौके पर पहुंचकर टेंट सिटी को जल्द खाली करने का आदेश दिया। जब पुलिस उस्तापुर गांव पहुंची, तो पता चला कि एजेंट सत्यम और मुन्ना दो दिन से अपने घर नहीं आए हैं।
इस कार्रवाई से गांव वाले भी हैरान हैं। पुलिस का पूरा फोकस अब टेंट सिटी के असली संचालकों को पकड़ने पर है।
कौन है इस अवैध टेंट सिटी के पीछे
नामजद आरोपियों में महामंडलेश्वर स्वामी अविमुक्तानंद गिरि, प्रणव पाल, मुकेंद्रा सिंह गुर्जर, आलोक श्रीवास्तव और ठेकेदार महावीर सिंह का नाम शामिल है। इनके खिलाफ कार्रवाई के लिए एसओजी की टीम तैनात कर दी गई है।
इन लोगों पर जुस्टा शिविर फर्म के नाम से अवैध टेंट सिटी चलाने और तीर्थयात्रियों से मोटी रकम वसूलने का आरोप है।
बसंत पंचमी और श्रद्धालुओं की भीड़
महाकुंभ में बसंत पंचमी के मौके पर अमृत स्नान के लिए भारी भीड़ उमड़ी। इस दौरान डीआईजी वैभव कृष्ण ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
दूसरी अवैध टेंट सिटी पर अभी भी चुप्पी
सूत्रों के मुताबिक, फाफामऊ और नैनी में भी कई अवैध टेंट सिटी चल रही हैं, लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
अग्निशमन विभाग प्रयागराज ने अवैध टेंट सिटी की जांच के लिए तीन टीमें बनाई हैं, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
इन अवैध टेंट सिटी को कुछ संतों का भी समर्थन मिला हुआ है, जिससे तीर्थयात्रियों से मोटी रकम वसूली जा रही है।
क्या होगी कार्रवाई
महाकुंभ के दौरान अवैध टेंट सिटी के खिलाफ कार्रवाई तेज हो चुकी है। पुलिस अब मुख्य संचालकों की गिरफ्तारी पर ध्यान दे रही है। जल्द ही दूसरी अवैध टेंट सिटी पर भी शिकंजा कसा जा सकता है।