होमगार्ड विभाग उस वक्त चर्चा में आ गया जब होमगार्ड विभाग में कार्यरत एक महिला होमगार्ड ने आलमबाग थाने में तहरीर दी तहरीर में लखनऊ में तैनात प्लाटून कमांडर राधेश मिश्रा पर गंभीर आरोप लगाए हैं महिला होमगार्ड ने तहरीर में लिखा है कि राधेश मिश्रा जोकि प्लाटून कमांडर है ट्रेनिंग पर आने वाली महिलाओं के साथ अश्लीलता वह अभद्रता करते हैं राधेश मिश्रा के मन मुताबिक कामना करने वाली महिला होमगार्ड के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है राजेश मिश्रा महिला होमगार्ड के साथ मोबाइल पर देर रात फोन करते हैं अश्लील बातें करते हैं तरह-तरह के प्रलोभन देते हैं इतना ही नहीं पीड़ित महिला होमगार्ड ने बताया की फोन कॉल को इग्नोर करो तो व्हाट्सएप पर अश्लील फोटो वीडियो भेज कर परेशान करता है कहता है कि शारीरिक संबंध बनाओ महिलाओं को परेशान करने के साथ-साथ होटल में बुलाने और उसके साथ अवैध संबंध बनाने की बात करता है महिला होमगार्ड ने बताया कि कई महिलाओं के साथ उसने ऐसी हरकतें की है महिलाओं ने लोक लज्जा के डरते उसकी शिकायत कभी नहीं की लेकिन जब उसके साथ लगातार संबंध बनाने के लिए दबाव डाला जाने लगा जिसके बाद उसने अपने सीनियर ओं को उसकी हरकतों की बात बताई जिसके बाद आज महिला आलमबाग थाने पहुंची और तहरीर दी महिला की तहरीर पर आलमबाग पुलिस मुकदमा दर्ज करके आगे की कार्रवाई करने की बात कर रही है अब देखना होगा कि वर्दी की आड़ में महिलाओं को अपना शिकार बनाने वाले दागदार प्लाटून कमांडर पर डीजी होमगार्ड तरफ से क्या कुछ कार्रवाई की जाती है प्लाटून कमांडर की इस हरकत से पूरा महकमा बदनाम हो रहा है ऐसे में महिला होमगार्ड ने भी सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है
UP News: वर्दी की आड़ में करता है महिलाओं की इज्जत के साथ खिलवाड़
होमगार्ड विभाग उस वक्त चर्चा में आ गया जब होमगार्ड विभाग में कार्यरत एक महिला होमगार्ड ने आलमबाग थाने में तहरीर दी तहरीर में लखनऊ में तैनात प्लाटून कमांडर राधेश मिश्रा पर गंभीर आरोप लगाए हैं महिला होमगार्ड ने तहरीर में लिखा है कि राधेश मिश्रा जोकि प्लाटून कमांडर है
-
By नीलेश चौहान
- Categories: Breaking, उत्तर प्रदेश, लखनऊ, विशेष
Related Content
Gold Silver Price: रिकॉर्ड ऊंचाई के बाद अचानक लुढ़के दाम,क्या ट्रंप के बयान और वैश्विक संकेत बने बड़ी वजह
By
SYED BUSHRA
January 24, 2026
U P Foundation Day: गौरवशाली इतिहास से विकास की नई उड़ान भर भारत का सबसे प्रभावशाली विकास मॉडल बना
By
SYED BUSHRA
January 24, 2026
Semiconductor: धोलरा बनेगा सेमीकंडक्टर का हब, ASML की एडवांस्ड लिथोग्राफी तकनीक से भारत बनेगा सिरमौर
By
SYED BUSHRA
January 24, 2026
wedding controversy: किसने लगाए संगीन आरोप, बताई अनकही सच्चाई, कैसे दोस्ती, प्यार और भरोसे का रिश्ता बिखरा
By
SYED BUSHRA
January 24, 2026
Supreme Court: CJI सूर्यकांत ने बताया कैसी होंगी भविष्य की अदालतें, वकील क्यों बोले इसकी कभी जरूरत ना पड़े
By
SYED BUSHRA
January 24, 2026