Unnao News: उन्नाव जिले में औद्योगिक विकास को एक नई उड़ान मिलने जा रही है। पोलैंड की बहुराष्ट्रीय कंपनी कैन पैक यहां लगभग 1500 करोड़ रुपए का निवेश कर रही है। कंपनी बिछिया विकास खंड के सराय कटियान गांव में एल्युमिनियम कैन निर्माण इकाई स्थापित करेगी। इसके लिए कंपनी ने 62 एकड़ भूमि की रजिस्ट्री पूरी कर ली है, जिस पर करीब 125 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। इस परियोजना से करीब 20 हजार लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है। राज्य सरकार ने इस निवेश को प्रोत्साहित करते हुए कंपनी को 8.5 करोड़ रुपए की टैक्स छूट भी दी है। इस प्रोजेक्ट के सफल होने से उन्नाव में रोजगार, बुनियादी सुविधाओं और औद्योगिक विकास को नई दिशा मिलेगी।
बिछिया में लगेगा एल्युमिनियम कैन प्लांट
Unnao के बिछिया विकास खंड के सराय कटियान गांव में कैन पैक कंपनी एल्युमिनियम कैन का कारखाना लगाएगी। कंपनी कोल्ड ड्रिंक और अन्य पेय पदार्थों में उपयोग होने वाले कैन का निर्माण करेगी। 27 जनवरी 2025 को कंपनी के सीईओ ने भूमि पूजन कर कार्य की शुरुआत कर दी थी। अब कंपनी ने 62 एकड़ जमीन की रजिस्ट्री पूरी कर ली है। डीआईसी की जीएम करुणा राय ने इस निवेश की पुष्टि की है। कंपनी की साइट का निरीक्षण भी हो चुका है और निर्माण कार्य तेजी से जारी है।
बिजली, पानी, सड़क का होगा खास इंतजाम
कंपनी के निवेश के बाद सरकार और Unnao प्रशासन भी बुनियादी ढांचे को मजबूत करने में जुट गया है। इस क्षेत्र में एक नया बिजलीघर बनाया जाएगा, जिसे सोनिक उपकेंद्र से जोड़ा जाएगा। साथ ही, कंपनी के लिए 30 फीट चौड़ी सड़क बनाई जा रही है, ताकि ट्रकों की आवाजाही में कोई दिक्कत न हो। निर्माण कार्य के दौरान रोजाना 4 लाख किलोलीटर पानी की आवश्यकता होगी, जिसे शहर से पाइपलाइन के जरिये सप्लाई किया जाएगा। गैस आपूर्ति के लिए भी विशेष व्यवस्था की जा रही है।
पर्यावरण संरक्षण की होगी सख्त निगरानी
पर्यावरण नियमों को ध्यान में रखते हुए कंपनी कॉमन इफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट (CETP) की स्थापना करेगी। इसके लिए केंद्र सरकार से अनुमति मांगी गई है। साथ ही, कंपनी को व्यक्तिगत ईटीपी लगाने की भी छूट दी गई है। भूमि खरीद के दौरान कंपनी ने 25% राशि नगद और 75% बैंक गारंटी के रूप में जमा की है। परियोजना पूरी होने पर उन्नाव के स्थानीय युवाओं को रोजगार और क्षेत्र को औद्योगिक पहचान मिलने की उम्मीद है।