उत्तर प्रदेश में बाराबंकी जिले के एक सरकारी स्कूल से बेहद ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक दलित दिव्यांग छात्रा के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उनकी बच्ची के हाथ पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने खौलती हुई सब्जी डाल दी। जिससे बच्ची का हाथ बुरी तरह से झुलस गया है। परिजनों ने यह भी आरोप लगाया है कि वह दलित हैं और विद्यालय के प्रधानाचार्य ने छुआछूत के चलते इस तरह का काम किया है।
परिजनों के मुताबिक उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस-प्रशासन के कई अधिकारियों से की है। लेकिन उनकी कहीं भी सुनवाई नहीं हो रही है। वहीं सरकारी स्कूल से इस तरह की घटना सामने आने के बाद से बेसिक शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा है और बाराबंकी के बीएसए जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दे रहे हैं।
दूसरी कक्षा के हाथ पर डाली सब्जी
यह मामला बाराबंकी जिले के टिकैतनगर थाना क्षेत्र में आने वाले विकासखंड पूरेडलई के प्राथमिक विद्यालय कस्बा इचौली से जुड़ा है। यहां गांव के ही रहने वाले गुटई पासी की दिव्यांग पुत्री लक्ष्मी रावत कक्षा दो की छात्रा है। छात्रा के परिजनों का आरोप है कि अमीन नाम के विद्यालय के प्रधानाचार्य ने उनकी पुत्री लक्ष्मी के हाथ पर खौलती हुई सब्जी डाल दी है। जिससे उसका हाथ बुरी तरह से झुलस गया है।
छात्रा के माता-पिता के मुताबिक जब इस बात की जानकारी छात्रा ने घर आकर उन लोगों को दी तो वह लोग स्कूल गये और प्रधानाचार्य से बात करने की कोशिश की। लेकिन प्रधानाचार्य ने उन लोगों को जातिसूचक गाली देते हुए उन लोगों को स्कूल से भगा दिया। परिजनों ने यह भी आरोप लगाया है कि वह दलित हैं और विद्यालय के प्रधानाचार्य ने छुआछूत के चलते इस तरह का काम किया है। परिजनों के मुताबिक उन लोगों ने इस घटना की शिकायत कई जगह पर की है। लेकिन अब तक कहीं से कोई भी कार्रवाई नहीं हो सकी है। सभी लोग इसमें कार्रवाई की जगह लीपापोती में लगे हुए हैं।
प्रधानाचार्य ने दी सफाई
वहीं इस विद्यालय के प्रधानाचार्य अमीन ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को निराधार एवं गलत बताया है। इनका कहना है कि छात्रा दिव्यांग है और उसे व विद्यालक के बाकी दिव्यांग छात्रों को अलग बिठाकर खाना खिलाया जाता है। ऐसी कोई घटना विद्यालय में नहीं घटी है। साथ ही उन्होंने विद्यालय में छुआछूत के भी सभी आरोपों को गलत बताया है। विद्यालय में खाना बनाने वाला रसोंइयों ने भी कहा कि इस तरह की कोई भी घटना स्कूल में नहीं हुई है।
वहीं इस घटना पर बाराबंकी के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष देव पांडेय ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया था। जिसकी जांच कराई जा रही है। अगर जांच में इस घटना को लेकर कोई भी सत्यता पाई जाती है तो दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।