PCS फेल भी बन गए अफसर, ऐसे हुआ खेल!: असीम अरुण का हंटर चला, कंपनी पर FIR!

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना में कोर्स कोआर्डिनेटर भर्ती में धांधली पर असीम अरुण ने सख्त कार्रवाई करते हुए आउटसोर्सिंग कंपनी और अपात्र अभ्यर्थियों पर FIR दर्ज कराई है। पीसीएस मेंस फेल उम्मीदवारों को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नियुक्त करने का खुलासा हुआ है।

UP Abhyudaya Yojana Scam

UP Abhyudaya Yojana Scam: उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत कोर्स कोआर्डिनेटरों की भर्ती प्रक्रिया में एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने इस मामले में कड़ा रुख अपनाते हुए आउटसोर्सिंग कंपनी ‘अवनि परिधि एनर्जी एंड कम्युनिकेशन प्राइवेट लिमिटेड’ और दोषी आवेदकों के खिलाफ लखनऊ के गोमती नगर थाने में एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। जांच में पता चला कि इस पद के लिए यूपी पीसीएस मुख्य परीक्षा (PCS Mains) उत्तीर्ण होना अनिवार्य था, लेकिन कंपनी ने नियमों को ताक पर रखकर अपात्र लोगों को नियुक्त कर दिया। जांच किए गए 69 अभ्यर्थियों में से केवल 21 ही मानकों पर खरे उतरे, जबकि बाकी फर्जी दस्तावेजों के सहारे पद पर बने हुए थे।

प्रमुख बिंदु: भर्ती में बरती गई अनियमितताएं

भविष्य के लिए कड़े कदम

मंत्री असीम अरुण ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में सभी आउटसोर्सिंग भर्तियों के लिए पुलिस और डॉक्युमेंट वैरिफिकेशन को अनिवार्य बना दिया गया है। वर्तमान में कार्यरत सभी आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का भी नए सिरे से सत्यापन कराया जाएगा ताकि विभाग की पारदर्शिता बनी रहे।

मिशन 2027 का मेगा प्लान: नए साल में बदलेगी योगी सरकार की तस्वीर, इन 6 चेहरों की लगेगी लॉटरी!

Exit mobile version