Uttar Pradesh: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) अब ”देश बचाओ देश बनाओ” पदयात्रा के जरिए भाजपा सरकार के खिलाफ तीखे तेवर दिखाते हुए उसे विभिन्न सवालों पर घेरेंगे ||
यह यात्रा पहले चरण में पूर्वांचल के जिलों से गुज़रेगी ,, समाजवादी पाटी द्वारा घोषित किए गए कार्यक्रम के अनुसार यात्रा की शुरुआत नौ अगस्त को क्रांति दिवस के मौके पर गाजीपुर से शुरू होगी।
पार्टी नौ अगस्त को गाजीपुर से ‘देश बचाओ देश बनाओ समाजवादी पदयात्रा’ निकालेगी। यात्रा का पहला चरण गाजीपुर, बलिया, मऊ, जौनपुर, भदोही होते हुए 27 अक्टूबर को वाराणसी में खत्म होगा। प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार यात्रा की अगुवाई गाजीपुर जिलाध्यक्ष अभिषेक यादव करेंगे। माना जा रहा है की अखिलेश यादव खुद भी इस पदयात्रा में शामिल होंगे, यात्रा में समाजवादी सदस्यता अभियान, तिरंगा झंडा अभियान, वृक्षारोपण समेत कईअन्य कार्यक्रम भी होंगे.
समाजवादी पार्टी की यह पदयात्रा कई मायनो में महत्वपूर्ण
अखिलेश यादव से हाल ही में अलग हुए सुभासपा चीफ ओमप्रकाश राजभर और भाजपा नेता उन पर एसी ‘कमरे में रहकर राजनीति करने का आरोप लगाते रहते हैं’, लेकिन अब समाजवादी पार्टी सड़क पर अभियान चलाती नज़र आएगी. यह पदयात्रा यात्रा इन सभी आरोपों का अप्रत्यक्ष रूप से जवाब होगा
पदयात्रा से राजनीतिक जमीन मजबूत करने की तैयारी
राजनीतिक जानकारों के मुताबिक- ‘समाजवादी पार्टी यूं तो इस पदयात्रा के जरिए जनजागरूकता और पर्यावरण संरक्षण जैसे मुद्दे भी उठा रही है, लेकिन इसका असली मकसद यूपी में पार्टी की जमीन को एक बार फिर मजबूत करना है। अखिलेश यादव पार्टी कार्यकर्ताओं को सड़क पर उतारकर 2024 लोकसभा चुनाव से पहले सपा को यूपी के राजनीतिक प्लेटफार्म पर सक्रिय करना चाहते हैं। इसके लिए पार्टी में लगातार मंथन चल रहा है और कई तरह के कार्यक्रम तैयार किए जा रहे हैं’.