UP में नौकरानी की घिनौनी करतूत, किचन में गिलास में पेशाब कर बर्तनों पर डाला, CCTV में कैद

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक हाउस मेड की शर्मनाक करतूत सामने आई है। किचन में गिलास में पेशाब कर बर्तनों पर डालने की घटना सीसीटीवी में कैद हुई, जिससे परिवार सदमे में है।

UP

UP house maid: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के नगीना कस्बे में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को सकते में डाल दिया है। एक नामचीन व्यापारी के घर काम करने वाली हाउस मेड की घिनौनी हरकत किचन में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वीडियो में महिला पहले गिलास में पेशाब करती नजर आती है और फिर उसी पेशाब को सिंक में पड़े बर्तनों पर उड़ेल देती है। व्यापारी और उसका परिवार इस घटना से गहरे सदमे में है। मामले की शिकायत नगीना पुलिस में दर्ज की गई है, जिसके बाद पुलिस ने महिला के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे शांति भंग की धारा 151 के तहत चालान कर एसडीएम कोर्ट में पेश किया।

CCTV में कैद हुई शर्मनाक हरकत

नगीना कस्बे के एक व्यापारी के घर की हाउस मेड की यह करतूत तब सामने आई, जब किचन में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग देखी गई। वीडियो में मेड पहले गिलास उठाकर उसमें पेशाब करती दिखाई दी, फिर उसी गिलास से पेशाब सिंक में पड़े बर्तनों पर डालती नजर आई। घटना के बाद व्यापारी और उसका परिवार गहरे सदमे में है। घर की मालकिन का कहना है कि वो दस साल से घर का सारा काम कर रही थी, लेकिन इस हरकत ने हमारे भरोसे को पूरी तरह तोड़ दिया।

व्यापारी परिवार में आहत और डर का माहौल

व्यापारी की पत्नी ने बताया कि इस घटना से परिवार पूरी तरह टूट गया है। उन्होंने कहा, “हम पुलिस में शिकायत करते हुए भी डर रहे हैं कि कहीं मेड उल्टे मेरे पति पर छेड़छाड़ या रेप के झूठे केस में फंसा न दे।” दस साल की वफादारी के बाद भी मेड की इस हरकत ने परिवार को हिलाकर रख दिया है।

पुलिस की कार्रवाई और मेड का कबूलनामा

नगीना पुलिस UP इंस्पेक्टर संजय कुमार तोमर ने बताया कि व्यापारी ने अपनी पहचान गुप्त रखते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए महिला को शांति भंग की धारा 151 के तहत चालान किया गया और एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया। पूछताछ में महिला ने अपनी गलती स्वीकार कर ली और बताया कि वह पहले भी इस तरह की हरकतें कर चुकी है।

पांच-छह महीने से बदला व्यवहार

व्यापारी ने UP पुलिस को बताया कि पिछले पांच-छह महीनों से मेड के व्यवहार में बदलाव दिखाई दे रहा था। संदेह होने पर किचन में सीसीटीवी कैमरा लगवाया गया। दो दिन में ही उसकी करतूत कैमरे में कैद हो गई। व्यापारी की पत्नी ने जब बच्चों के साथ रिकॉर्डिंग देखी तो परिवार के सभी सदस्य दंग रह गए। इस घटना के बाद से परिवार के लिए किसी पर भरोसा करना बेहद मुश्किल हो गया है।

क्या जीएसटी में हो गया बड़ा बदलाव अब होंगे कितने स्लैब, कैसे मिलेगा आम लोगों को सीधा फायदा

Exit mobile version