UP: तहसील सदर के ऑफिस में रिश्वतखोरी, इस मामले को लेकर पैसे का हुआ लेन-देन, VIDEO वायरल करने वाले युवक पर FIR

उत्तर प्रदेश: सुल्तानपुर में पुलिस ने रिश्वतखोरी का वीडियो वायरल करने पर एक युवक पर FIR दर्ज किया है. सदर तहसील में तैनात मल बाबू की तहरीर पर कार्रवाई की गई है. आरोप है कि कार्यालय में बाहरी लोग बैठते थे, जिससे विभाग की छवि धूमिल हुई है.

दरअसल ये मामला बीते 17 सितंबर का हैं जहां तहसील सदर के माल बाबू संतोष श्रीवास्तव के कमरे में एक व्यक्ति का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में पैसे ले रहे व्यक्ति को लोगों ने माल बाबू का मुंशी बताया गया. जिसने फाइल पास कराने के लिए पैसे लिए थे.

मल बाबू संतोष श्रीवास्तव की गर्दन फंसने लगी तो उन्होंने उक्त व्यक्ति के खिलाफ कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज कराया गया. पुलिस को दी गई तहरीर में मल बाबू ने कहा, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक शख्स मेरे ऑफिस में बैठा है और पैसे का लेन-देन कर रहा है. उन्होंने उसका नाम सियाराम रखा है.

मल बाबू के मुताबिक सियाराम उनके ऑफिस का कर्मचारी नहीं है. उन्होंने उन पर आरोप लगाया कि मेरे कार्यालय में बैठकर आवेदनों का आदान-प्रदान, रजिस्टरों का निरीक्षण करने के साथ-साथ अवैध धन का लेन-देन किया गया, जिससे मेरी और कार्यालय की छवि धूमिल हुई है.

उन्होंने कहा, रिश्वत लेने वाले पर बाबू चाहे जो भी आरोप लगाये लेकिन वीडियो में वह जिस तरह से उनसे बात कर रहे हैं, उससे साफ है कि वह उनकी मर्जी से कुर्सी पर बैठे हैं. इस संबंध में कोतवाल रामाशीष उपाध्याय का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

Exit mobile version