UP Budget 2025: उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने गुरुवार को विधानसभा में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 8,08,736 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। इस बजट में अनुसंधान, विकास और सूचना प्रौद्योगिकी पर विशेष ध्यान दिया गया है। साथ ही आगामी वित्त वर्ष के लिए 28,478.34 करोड़ रुपये की नई योजनाएं भी इसमें शामिल की गई हैं। लेकिन समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने इस बजट को सिरे से खारिज कर दिया है और इसे जनता के साथ छलावा करार दिया।
बजट का झोला खाली –अखिलेश यादव
बजट पेश होने के बाद अखिलेश यादव ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि इस बजट का झोला खाली है। जनता को लग रहा है कि बजट आया ही नहीं है। जनता पूछ रही है कि प्रवचन तो आ गया, लेकिन बजट कब आएगा? किसानों की समस्या और बढ़ गई है, महिलाओं की परेशानियां और बढ़ गई हैं।
अखिलेश यादव (UP Budget 2025) ने भाजपा विधायकों पर भी तंज कसा और कहा कि जो मेज पीट रहे थे उनके मन तो खुश हो गए लेकिन नौ बजट फेल करने वाली सरकार बेरोजगारी पर क्या जवाब देगी? जनता पूछ रही है कि ‘जुमला मंत्रालय’ के लिए कितना बजट आवंटित किया गया है?
डबल ब्लंडर सरकार है – सपा प्रमुख
अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार को ‘डबल इंजन’ नहीं बल्कि ‘डबल ब्लंडर’ सरकार करार दिया। उन्होंने कहा कि जो मंडियां समाजवादी पार्टी की सरकार में बनी थीं इस सरकार ने उन्हें चौपट कर दिया है। किसानों से वादा किया गया था कि 14 दिनों में गन्ना भुगतान किया जाएगा लेकिन नौ बजट पेश करने के बाद भी सरकार अपना वादा नहीं निभा सकी। गन्ने की कीमत नहीं बढ़ाई गई और बकाया भुगतान का हिसाब भी नहीं दिया गया।
यह भी पढ़े: UP Budget 2025: 3 करोड़ किसानों को 80 हजार करोड़ रुपये की सम्मान निधि समेत मिली ये सौगातें
मेडिकल कॉलेज और फूड पार्क सिर्फ कागजों पर
सपा प्रमुख ने सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं और कृषि नीति पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने एक भी मेगा फूड पार्क विकसित किया हो तो बताए। मेडिकल कॉलेजों में पर्याप्त स्टाफ नहीं है और शाहजहांपुर में तो एक भी एंबुलेंस उपलब्ध नहीं है। गंभीर बीमारियों से गरीब परेशान हो रहे हैं लेकिन सरकार समय पर इलाज तक उपलब्ध नहीं करा पा रही है।
उर्दू का विरोध करने वाले उर्दू में बोल रहे
अखिलेश यादव (UP Budget 2025) ने भाजपा विधायकों पर तंज कसते हुए कहा कि ये पहली सरकार है जो उर्दू का विरोध उर्दू में ही कर रही थी। भाषण के दौरान खुद इन्होंने उर्दू के कई शब्दों का उपयोग किया।
बजट को लेकर सियासी घमासान जारी
उत्तर प्रदेश के बजट 2025 को लेकर राजनीतिक गलियारों में घमासान तेज हो गया है। भाजपा सरकार इसे राज्य के विकास और डिजिटल युग की ओर बढ़ते कदम के रूप में देख रही है जबकि समाजवादी पार्टी इसे ‘फेल बजट’ बताकर खारिज कर रही है। अब देखना यह होगा कि जनता इस बजट को किस रूप में स्वीकार करती है और आगामी चुनावों में इसका क्या असर देखने को मिलता है।