UP Budget 2025 : उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी के लोगों को एक बड़ी सौगात दी है. बताया जा रहा है, कि विधानमंडल का बजट सत्र 18 फरवरी यानी मंगलवार से शुरू होने वाला है, जिसकी नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है। 20 फरवरी को प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना योगी सरकार का बजट पेश करेंगे। ऐसे में अनुमान है कि इस बार सरकार विकास कार्यों के लिए करीब 2.25 लाख करोड़ रुपये का आवंटन कर सकती है, जिससे प्रदेश में विकास की गति और तेज होगी। यह राशि मौजूदा वित्तीय वर्ष में विकास कार्यों के लिए मिले बजट से लगभग 22 हजार करोड़ रुपये ज्यादा है।
योगी आदित्यनाथ सरकार का मुख्य जोर प्रदेश में विकास कार्यों और इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण पर है, इसलिए इस बार के बजट में इन क्षेत्रों के लिए पर्याप्त धनराशि आवंटित किए जाने की संभावना है। मध्यकालिक, राजकोषीय पुन संरचना नीति के तहत वित्त विभाग ने आने वाले वर्षों 2025-26, 2026-27 और 2027-28 के बजट का अनुमान तैयार किया है। इसके अनुसार, वित्तीय वर्ष 2025-26 में कुल बजट का आकार लगभग 8.10 लाख करोड़ रुपये रहने की संभावना है।
कुल बजट का यह है आंकड़ा
प्रदेश सरकार के कुल बजट का यह आंकड़ा चालू वित्तीय वर्ष के मूल बजट, यानी 7.36 लाख करोड़ रुपये से लगभग 74 हजार करोड़ रुपये ज्यादा है। वर्ष 2024-25 में यूपी सरकार ने 7.36 लाख करोड़ रुपये का मूल बजट पेश किया था।
वित्त विभाग के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2025-26 के कुल 8.10 लाख करोड़ रुपये के बजट में से सरकार 5.85 लाख करोड़ रुपये राजस्व व्यय (revenue expenditure) के रूप में आवंटित करेगी, जिसमें वेतन, पेंशन, ब्याज और अन्य मद शामिल होंगे। वहीं, विकास कार्यों के लिए पूंजीगत व्यय के तहत 2.25 लाख करोड़ रुपये तक आवंटित किए जाने की संभावना है। इस दौरान सरकार के कुल खर्च 8.10 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान है, जबकि कई सोर्स से होने वाली कुल रेवेन्यू जनरेशन 8.06 लाख करोड़ रुपये आंकी गई है।
2023 में कैसा था बजट
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने साल 2023 में विधानसभा में 6,90,242.43 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। ऐसे में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने अपने बजट भाषण में इंफ्रास्ट्रक्चर, महिला कल्याण, शिक्षा, किसानों और युवाओं सहित विभिन्न क्षेत्रों के लिए बड़े पैमाने पर धनराशि आवंटित की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेहतर कानून व्यवस्था से विकास को नई दिशा मिली है।
बजट पेश होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसे उत्तर प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी बनाने के लक्ष्य की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री सुरेश खन्ना द्वारा प्रस्तुत बजट, प्रदेश के तेजी से हो रहे समग्र और सर्वसमावेशी विकास के साथ-साथ ‘आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश’ की मजबूत नींव रखने वाला है। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि पिछले छह वर्षों में उत्तर प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय दोगुने से अधिक हो गई है और राज्य की GDP में भी वृद्धि हुई है।