UP Budget 2025: सीएम योगी बोले – क्या सनातन का उत्सव करना अपराध है? अगर है तो हम करेंगे

यूपी विधानसभा के बजट सत्र में सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर जोरदार हमला बोला। महाकुंभ पर उठे सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, "क्या सनातन का उत्सव मनाना अपराध है? अगर है, तो हम यह अपराध करेंगे।"

UP Budget

UP Budget 2025: उत्तर प्रदेश विधानसभा में बजट सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही हंगामेदार रही। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि क्या सनातन का उत्सव मनाना अपराध है? अगर ऐसा है, तो हम यह अपराध बार-बार करेंगे। महाकुंभ और हाल ही में हुई भगदड़ की (UP Budget) घटनाओं पर विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए सीएम योगी ने कहा कि सरकार श्रद्धालुओं के साथ खड़ी है और किसी भी तरह की अफवाहों को बढ़ावा नहीं दिया जाएगा। विपक्ष ने राज्यपाल के अभिभाषण के संक्षिप्त होने पर भी सवाल उठाए, जिस पर सदन में तीखी बहस देखने को मिली। वहीं, सीएम ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी पलटवार किया।

महाकुंभ पर अफवाहों से नाराज योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब आस्था के खिलाफ बातें की जाती हैं, तो यह करोड़ों श्रद्धालुओं की भावना का अपमान है। उन्होंने कहा, “यह किसी सरकार का आयोजन नहीं है, सरकार केवल सहयोग कर रही है। संगम में अब तक 56 करोड़ श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा (UP Budget) चुके हैं। लेकिन, कुछ लोग महाकुंभ को बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं।” सीएम योगी ने आरोप लगाया कि सोशल मीडिया और कुछ मीडिया संस्थानों द्वारा काहिरा, नेपाल और झारखंड की घटनाओं के वीडियो महाकुंभ से जोड़कर गलत प्रचार किया जा रहा है।

विपक्ष पर कड़ा प्रहार

मुख्यमंत्री ने सपा और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष महाकुंभ जैसे धार्मिक आयोजन को भी राजनीति से जोड़ रहा है। उन्होंने कहा, “सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सवाल उठाया कि श्रद्धालुओं की संख्या तो बता रहे हैं, लेकिन भगदड़ में जान गंवाने वालों का आंकड़ा नहीं दिया जा रहा। ममता बनर्जी महाकुंभ को मृत्युकुंभ बता रही हैं, जया बच्चन भी गैर-जिम्मेदाराना बयान दे रही हैं। क्या ये सही है?”

“जिस थाली में खाते, उसमें छेद करते”

सपा पर (UP Budget) तंज कसते हुए सीएम योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के लोग जिस थाली में खाते हैं, उसमें छेद जरूर करते हैं। उन्होंने कहा कि महाकुंभ पर चर्चा के लिए पहले ही सत्र तय किया गया था, लेकिन तब विपक्ष ने इसमें रुचि नहीं दिखाई। अब जब आयोजन सफल हो रहा है, तो सपा और कांग्रेस दुष्प्रचार में जुट गए हैं।

यहां पढ़ें: Champions Trophy 2025: 8 टीम और 15 मैच… कराची से आगाज, जानें चैंपियंस ट्रॉफी का पूरा इतिहास

Exit mobile version