UP Budget 2025 LIVE: योगी सरकार ने पेश किया अब तक का सबसे बड़ा बजट, छात्राओं को स्कूटी.. युवाओं को मिलेगा बिन ब्याज लोन

उत्तर प्रदेश विधानसभा में आज वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना सुबह 11 बजे योगी सरकार का बजट पेश किया। इस बार बजट के बजट में मेधावी छात्रों को स्कूटी देने के लिए 400 करोड़ का बजट प्रस्तावित किया हैं।

UP Budget 2025

UP Budget 2025 Live: उत्तर प्रदेश विधानसभा में आज वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना सुबह 11 बजे योगी सरकार का बजट पेश कर दिया है। इस बार के बजट में सरकार किसानों, युवाओं, महिलाओं और इंफ्रास्ट्रक्चर पर खास फोकस किया है। इस बजट में 2027 के चुनाव की झलक देखने को मिल रही है। कृषि, उद्योग, तकनीकी विकास और स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए नई घोषणाएं की गई हैं। यूपी सरकार अपने 1 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था के लक्ष्य की दिशा में कदम बढ़ाने की कोशिश कर रही हैं।

स्कूटी के लिए 400 करोड़ का बजट प्रस्तावित

वित्त मंत्री ने घोषणा की कि रानी लक्ष्मीबाई स्कूटी योजना के तहत कॉलेज जाने वाली मेधावी छात्राओं को स्कूटी प्रदान करने के लिए 400 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित किया गया है।

शिवपाल यादव ने बजट पर क्या कहा?

सपा नेता शिवपाल यादव ने उत्तर प्रदेश के बजट की कड़ी आलोचना करते हुए इसे “एक बड़े घोटाले की पटकथा” करार दिया। उन्होंने कहा कि यदि सरकार इसे विकास मानती है तो जनता को अंधकार से कोई शिकायत नहीं होनी चाहिए। शिवपाल यादव ने इस बजट को पूरी तरह खारिज करते हुए सरकार से आग्रह किया कि अगली बार जुमलों की जगह जनता की जरूरतों पर आधारित बजट पेश किया जाए। उन्होंने भरोसा जताया कि 2027 में सपा जनता के हित में एक बेहतर बजट लेकर आएगी।

बजट को लेकर क्या बोले माता प्रसाद

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे ने उत्तर प्रदेश के बजट को निराधार करार देते हुए कहा कि यह केवल दिखावटी है और इसमें किसी के लिए कोई खास प्रावधान नहीं किया गया है।

बाल सेवा योजना के किए 252 करोड़ का ऐलान

वित्त मंत्री ने घोषणा की है कि कोविड महामारी के दौरान जिन बच्चों ने अपने माता-पिता को खो दिया उनकी देखभाल और आर्थिक सहायता के लिए चलाई जा रही उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत 252 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित किया गया है।

एक्सप्रेसवे को लेकर हुए ये बड़े ऐलान

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से गंगा एक्सप्रेसवे को हरदोई के कौसिया जिले से होकर फर्रुखाबाद तक जोड़ने वाले प्रवेश नियंत्रित ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जाएगा। इन दोनों एक्सप्रेसवे परियोजनाओं के लिए 900 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है। इसके अलावा गंगा एक्सप्रेसवे को प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी, चंदौली होते हुए सोनभद्र से जोड़ने के लिए विंध्य एक्सप्रेसवे के लिए 50 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

मेरठ से हरिद्वार को जोड़ने के लिए गंगा एक्सप्रेसवे के विस्तारीकरण हेतु 50 करोड़ रुपये प्रस्तावित किए गए हैं। बुंदेलखंड-रीवा एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए भी 50 करोड़ रुपये का प्रस्ताव रखा गया है। वहीं डिफेंस कॉरिडोर इंडस्ट्रियल परियोजना के लिए 461 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है।

साल में  मिलेंगे दो मुफ्त गैस सिलेंडर

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने विधानसभा में बजट पेश करते हुए घोषणा की कि उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों को साल में दो मुफ्त गैस सिलेंडर प्रदान किए जाएंगे।

AI को लेकर हुई ये घोषणा

वित्त मंत्री ने प्रदेश को कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) का प्रमुख केंद्र बनाने के उद्देश्य से ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिटी’ की स्थापना और साइबर सुरक्षा को मजबूत करने के लिए ‘टेक्नोलॉजी रिसर्च ट्रांसलेशन पार्क’ के निर्माण की नई योजनाओं की घोषणा की।

शिक्षा के लिए 13 प्रतिशत बजट : सुरेश खन्ना

2 लाख से ज्यादा महिलाएं बनी लखपति दीदी

बजट का 22 प्रतिशत निर्माण कार्यों पर होगा खर्च

यूपी सरकार आज विधानसभा में 2025-26 का बजट पेश कर रही है। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट भाषण के दौरान कहा कि यह बजट प्रदेश की जनता के कल्याण को समर्पित है। महाकुंभ 2025 का भव्य आयोजन किया जा रहा है जो न केवल हमारे लिए बल्कि पूरे विश्व के लिए सौभाग्य की बात है। इस बार का बजट अनुमानित रूप से 8 लाख 8 हजार 736 करोड़ रुपये का है जो पिछले वर्ष की तुलना में 9.8 प्रतिशत अधिक है। इसमें 22 प्रतिशत राशि निर्माण कार्यों पर खर्च की जाएगी।

छात्राओं को स्कूटी.. युवाओं को बिना ब्याज लोन

घोषणाओं के तहत मेधावी छात्राओं को स्कूटी प्रदान की जाएगी जबकि युवाओं को बिना ब्याज के ऋण मिलेगा। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत लगभग 3 करोड़ किसानों को 79 हजार 500 करोड़ रुपये की सहायता दी गई है। इसके अलावा 10 लाख किसानों को 496 करोड़ रुपये का फसल मुआवजा प्रदान किया गया है।

बजट पेश होने से पहले क्या बोले महाना?

उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने बजट पेश होने से पहले कहा कि यह बजट युवाओं के साथ-साथ किसानों, आम जनता, बुनियादी ढांचे और विकास पर केंद्रित होगा।

किसानों और युवाओं पर रहेगा फोकस

योगी सरकार के इस UP Budget 2025 में किसानों के लिए बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। ग्रामीण इलाकों में खेल को बढ़ावा देने के लिए ब्लॉक स्तर पर मिनी स्टेडियम बनाए जाएंगे। साथ ही इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स को बढ़ावा देने के लिए लिंक एक्सप्रेसवे परियोजनाओं को फंड दिया जाएगा।

यह भी पढ़े: ‘बड़ा हसीन है इनकी जुबान का जादू…’, सीएम योगी ने विधानसभा में सपा को धो डाला

स्वास्थ्य और शिक्षा को मिल सकता है बढ़ावा

सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए नई योजनाओं की घोषणा कर सकती है। वहीं, तकनीकी शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने कहा कि यह बजट आम जनता के लिए लाभकारी होगा और रोजगार बढ़ाने में मदद करेगा।

कैबिनेट बैठक के बाद होगी बजट प्रस्तुति

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना आज लगातार छठी बार UP Budget 2025 पेश करेंगे। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि विपक्ष से सकारात्मक सहयोग की उम्मीद है।

Exit mobile version